Vayam Bharat

पुष्पा 2 ने तोड़ा कानून, एक्शन लेने की उठी मांग, थ‍ियेटर पहुंचे फैन्स पर लाठीचार्ज

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में छाने के लिए तैयार है. इससे पहले फिल्म को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. ‘पुष्पा 2’ को देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. इस बीच पिक्चर के शो सुबह 3 बजे से रख दिए हैं. आज सुबह 3 बजे ‘पुष्पा 2’ को सिनेमाघरों में देख सकते हैं. इस बात से नाराज होकर कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने बेंगलुरू डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर को लेटर लिखा है.

Advertisement

एसोसिएशन का कहना है कि कानून के मुताबिक, कोई भी फिल्म सुबह 6 बजे से पहले थियेटर में नहीं दिखाई जा सकती. फिर भी सिनेमाघरों में ‘पुष्पा 2’ के शोज सुबह 3 बजे के लिए रखे गए हैं. साथ ही फिल्म के टिकट के दाम को लेकर भी नाराजगी जताई गई है. मूवी के टिकट का दाम 500, 1000 और 1500 रुपये है. एसोसिएशन का कहना है कि ये दाम भी कानून के खिलाफ हैं. ऐसे में फिल्म के मेकर्स के खिलाफ आवश्यक एक्शन लिया जाना चाहिए.

तोड़ा गया ये नियम

बेंगलुरू डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर ने पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखा है. इस पत्र में कहा गया है कि नियम 41 के मुताबिक, किसी भी फिल्म को सुबह साढ़े 6 बजे से पहले दिखाने के लिए कोई लाइसेंस नहीं दिया जा सकता, न ही रात साढ़े 10 बजे के बाद किसी फिल्म का आखिरी शो चलाया जा सकता है. बुक माय शो में मिनी थियेटरों को इस कानून को तोड़ते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ कमिश्नर के ऑफिस थियेटरों के नामों की लिस्ट भी दी गई है. साथ ही कहा गया है कि इन सभी के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए.

इस सबके बीच हैदराबाद के संध्या थियेटर से एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गई है. खबर थी कि इस थियेटर में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को देखने आने वाले हैं. ऐसे में अपने फेवरेट सितारे को देखने के लिए ढेरों फैंस की भीड़ थियेटर के बाहर पहुंच गई. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा. फिल्म ‘पुष्पा 2’ और अल्लू अर्जुन के लिए दर्शकों के बीच जबरदस्त दीवानगी है. माना जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन बंपर कमाई करेगी.

महंगा हुआ ‘पुष्पा 2’ का टिकट

एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ के टिकट के दाम, राज्य में रिलीज हुई तेलुगू फिल्मों के रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा हो गए हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है, लेकिन आंध्र प्रदेश में इसके स्पेशल प्रीव्यू शोज बुधवार, 4 दिसंबर को रात 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगे. इन प्रीमियर शोज के लिए सिंगल स्क्रीन्स और मल्टीप्लेक्स दोनों में फिल्म के टिकट का दाम 944 रुपये (जीएसटी समेत) तय किया गया है.

आंध्र प्रदेश सरकार ने रिलीज वाले दिन सिंगल स्क्रीन्स और मल्टीप्लेक्स में, एक दिन में ‘पुष्पा 2’ के 6 शोज की इजाजत दे दी है. सिंगल स्क्रीन पर फिल्म का टिकट 324.50 रुपये और मल्टीप्लेक्स में 413 रुपये होगा. अगले 12 दिन यानी 6 दिसंबर से 17 दिसंबर तक इसी टिकट प्राइस पर थिएटर्स ‘पुष्पा 2’ के 5 शोज एक दिन में चला सकते हैं. अल्लू अर्जुन और सभी तेलुगू स्टार्स के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सबसे महत्वपूर्ण राज्य हैं.

तेलंगाना ने भी ‘पुष्पा 2′ के लिए टिकटों के दाम बढ़ाने की इजाजत दे दी. तेलंगाना में अल्लू अर्जुन की फिल्म के प्रीमियर शोज (बुधवार) के लिए टिकट प्राइस 1200 रुपये और रिलीज के बाद वाले दिनों में सिंगल स्क्रीन्स के लिए 354 रुपये और मल्टीप्लेक्स के लिए 531 रुपये करने की इजाजत मिली है. पुष्पा 2’ के टिकट रेट बढ़ाने की इजाजत के लिए अल्लू अर्जुन ने आंध्र प्रदेश सरकार का शुक्रिया अदा किया.

Advertisements