बेंगलुरु कॉन्सर्ट में कही अपनी बात के चलते सोनू निगम मुश्किलों में फंस गए हैं. बेंगलुरु के कन्नड़ समर्थक संगठन, कर्नाटक रक्षणा वेदिके ने सिंगर के खिलाफ कानूनी एक्शन की मांग की है. संगठन का कहना है कि सोनू निगम का बयान ‘भड़काऊ और समुदायों के बीच विभाजनकारी है’. ऐसे में संगठन के मुखिया धर्मराज ने अवलहल्ली पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है.
अपनी शिकायत में धर्मराज ने सिंगर सोनू निगम पर कन्नड़ लोगों का अपमान करने और भाषाई समूहों के बीच नफरत भड़काने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा कि वो ये शिकायत सोनू निगम के खिलाफ 25 और 26 अप्रैल को बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेकनोलॉजी में दिए भड़काऊ बयान के चलते दर्ज करवा रहे हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
लिखा गया है, ‘सोनू के बयान ने कन्नड़ समाज की भावनाएं को गहरी ठेस पहुंचाई है, कर्नाटक में विभिन्न भाषाई समुदायों के बीच नफरत भड़काई है और इससे हिंसा भड़कने की संभावना है.’ बता दें कि सोनू निगम के बयान का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिससे राज्य के कन्नड़ लोगों में आक्रोश फैल गया है.
शिकायत में आगे लिखा गया है कि कॉन्सर्ट के दौरान एक स्टूडेंट ने सोनू निगम से कन्नड़ भाषा में गाना गाने को कहा था. इसके जवाब में सिंगर ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि ‘कन्नड़, कन्नड़, कन्नड़, इसीलिए पहलगाम में वो हादसा हुआ है.’ उन्होंने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की तरफ इशारा किया, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. कन्नड़ गाना गाने की सिंपल दरख्वास्त को आतंकी हमले से जोड़कर सोनू निगम ने कन्नड़ समाज का अपमान किया है और उनके सांस्कृतिक गौरव और भाषाई पहचान को हिंसा और असहिष्णुता के बराबर बताया है.
धर्मराज ने अपनी शिकायत में सोनू निगम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 352(1), 351(2), और 353 के तहत कार्यवाही की मांग की है. उनका कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए ताकि कन्नड़ समाज को न्याय मिल सके और लोग ऐसी बयानबाजी करने से भविष्य में दूर रहें.
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर सोनू निगम के बेंगलुरु कॉन्सर्ट की वीडियो छाई हुई है. परफॉरमेंस के दौरान एक फैन ने सोनू निगम ने कन्नड़ भाषा में गाना गाने का आग्रह किया था. शख्स सोनू पर कन्नड़ गाना गाने का दबाव बना रहा था, जिसके चलते सिंगर नाराज हो गए. उन्होंने परफॉरमेंस को बीच में रोककर कहा था, ‘मैंने सभी भाषाओं में गाने गाए हैं. लेकिन मेरे जीवन के सबसे अच्छे गाने कन्नड़ में हैं. मैं जब भी आपके बीच आता हूं, बहुत प्यार से आता हूं. हम रोज शो करते हैं, लेकिन जब भी कर्नाटक में कहीं भी शो होते हैं, हम बहुत इज्जत से आते हैं क्योंकि आप लोगों ने हमें अपना परिवार माना है.’
सोनू ने आगे गुस्सा जताते हुए कहा था, ‘मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां एक लड़का, जितनी उसकी उम्र नहीं होगी उससे पहले से मैं कन्नड़ गाने गा रहा हूं. वो इतनी बुरी तरह से मुझे धमकी दे रहा था, ‘कन्नड़, कन्नड़’. यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ है ना? यही कारण है जो कर रहे हो, जो किया था ना अभी? देखो तो कौन सामने खड़ा है. मुझे कन्नड़िगा बहुत पसंद हैं, मुझे आप लोग बहुत पसंद हैं. मैं पूरी दुनिया में जहां भी जाता हूं, मैं हमेशा बोलता हूं, सबको बोलता हूं. 14,000 की ऑडियंस हो उसमें एक आवाज आती है, ‘कन्नड़’. तो मैं उनके लिए कुछ लाइन कन्नड़ में गाता हूं.’ सोनू ने अंत में कहा था, ‘मैं आपकी इतनी इज्जत करता हूं, इतना प्यार करता हूं. तो थोड़ा-सा आपको भी ध्यान रखना चाहिए, ऐसा नहीं करना चाहिए आपको.’