हैदराबाद सिटी पुलिस ने रविवार को संध्या थियेटर का सीसीटीवी फुटेज जारी किया, जहां 4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर शो के पहुंचे थे. इस दौरान भगदड़ मचने के बाद अल्लू अर्जुन को बाहर निकाला गया था. भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पुलिस अभिनेता को थिएटर से बाहर ले जा रही है. एसीपी रमेश ने मीडिया को यह भी बताया कि पुलिस ने अर्जुन को भगदड़ के बारे में तब बताया जब वह संध्या थिएटर में फिल्म देख रहे थे.
एसीपी रमेश ने कही ये बात
CCTV footage of #alluarjun leaving Sandhya Theatre at 11.34 pm. “This is a 30 min lag. He came out at 12.05 am,” said DCP Akshansh Yadav.
“Woman’s death & boy’s injury was conveyed during movie. He initially replied he will leave after show,” ACP Chikkadpally L. Ramesh Kumar. pic.twitter.com/bkjecfHgcT
— Naveen Kumar (@crime_kumar) December 22, 2024
एसीपी रमेश ने आगे कहा, “अल्लू अर्जुन के मैनेजर संतोष को सबसे पहले मौत के बारे में बताया गया, जब वे थिएटर में थे. हमने उन्हें यह भी बताया कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है और एक लड़का अस्पताल में भर्ती है. लेकिन संतोष और एक अन्य व्यक्ति ने हमें अभिनेता से मिलने नहीं दिया.”
सीएम ने लगाए थे ये आरोप
इससे पहले शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया कि पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन उस सिनेमा घर में पहुंचे जहां चार दिसंबर को ‘पुष्पा -2’ दिखाई जा रही थी.
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद भी अभिनेता सिनेमा घर से नहीं गए, जिसके बाद पुलिस को उन्हें जबरन बाहर निकालना पड़ा. रेड्डी ने रोड शो आयोजित करने और भारी भीड़ के बावजूद भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन करने के लिए अल्लू अर्जुन को दोषी ठहराया.
अभिनेता ने किया था खंडन
हालांकि अभिनेता ने तुरंत ही इस आरोप का खंडन किया था. अल्लू अर्जुन ने कहा कि यह सच नहीं है, पुलिस उनके लिए रास्ता बना रही थी और वह उसके निर्देशों के तहत कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने बिना किसी का जिक्र किए उन आरोपों का भी खंडन किया कि उन्होंने भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए रोड शो किया था.
महिला की मौत को एक दुर्घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी को दोष नहीं दे रहे हैं क्योंकि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘अगर अनुमति नहीं होती, तो उन्होंने हमें वापस लौटने के लिए कहा होता और मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं. मैंने उसका पालन किया होता. इस तरह की कोई भी जानकारी मुझे नहीं दी गई. मैं उनके निर्देश का अनुसरण कर रहा था और यह रोड शो नहीं था.’’