पावर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में भौकाल मचा रही है. करीबन 3 साल के बाद लौटे ‘पुष्पा’ के लिए फैंस की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है. थियेटर्स के बाहर जश्न सा माहौल है. इंटरनेट पर बस पुष्पा की ही बात छिड़ी है. लेकिन खुशी और एक्साइटमेंट के बीच एक बुरी खबर भी मिली है. अल्लू के लिए दीवानगी दिखाना कईयों को भारी पड़ा है. एक महिला की मौत तक हो चुकी है.
#Hyderabad: A woman died, and two others were injured during the midnight show of #AlluArjun Arjun's #Pushpa2 at Sandhya Theatre, RTC Cross Road. pic.twitter.com/iBJGkwdV3Y
— Sumit Jha (@sumitjha__) December 4, 2024
पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में हादसा
दरअसल, बीती रात हैदराबाद के संध्या थियेटर में अल्लू की फिल्म पुष्पा 2 का प्रीमियर शो रखा गया था. क्रेजी फैंस तब और बेकाबू हुए जब सुनने में आया कि अल्लू स्क्रीनिंग में पहुंचने वाले हैं. अपने फेवरेट एक्टर को देखने के लिए लोग ऐसे उमड़े कि वहां पर भगदड़ मच गई. इसमें एक महिला की मौत हो गई. दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती (39) अपने पति और दो बच्चों, श्री तेज (9) सान्विका (7) के साथ संध्या थियेटर फिल्म देखने पहुंची थी. जैसे ही अल्लू वहां पर आए एक्टर को देखने के लिए फैंस में हल्ला मचा.
थियेटर गेट्स से अंदर जाने के लिए लोगों में धक्का मुक्की होने लगी. इस भगदड़ में रेवती और उसका बेटा बेसुध हो गए. 9 साल का श्री तेज बेकाबू भीड़ में दब गया. पुलिस तुरंत मां-बेटे को विद्यानगर के दुर्गा भाई देशमुख अस्पताल लेकर गई. वहां रेवती को मृत घोषित किया गया. उनके बेटे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. उसे Begumpet के KIMS अस्पताल में ट्रांसफर किया गया है.
#WATCH | Hyderabad, Telangana | Actor Allu Arjun and Rashmika Mandanna watched the premiere show of their film 'Pushpa 2: The Rule' at Sandhya theatre. pic.twitter.com/MiuaY74DZ7
— ANI (@ANI) December 4, 2024
इस भगदड़ के बीच सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने मीडिया से बातचीत की. उनसे स्क्रीनिंग में आने की वजह पूछी गई. जवाब में एक्टर ने कहा कि वो अपने फैंस से बेहद प्यार करते हैं. बात करें फिल्म पुष्पा 2 की तो, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म के आधी रात शोज का फैंस ने खूब लुत्फ उठाया. सोशल मीडिया पर फैंस थियेटर्स के अंदर से फिल्म के सीन्स वायरल कर रहे हैं. मूवी में अल्लू ने साड़ी पहनकर होश उड़ा देने वाला डांस किया है. क्रिटिक्स ने फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स दिया है. फैंस को भरोसा है अल्लू की ये मूवी बंपर कमाई करेगी.