Vayam Bharat

बेंगलुरु में जौनपुर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर का पूरा परिवार संदिग्ध हालात में मृत, हत्या या आत्महत्या?

 

Advertisement

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर मोहल्ला निवासी सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट अनूप कुमार गुप्ता (38), उनकी पत्नी राखी उर्फ रिया (35), छह वर्षीय बेटी अनुप्रिया और तीन वर्षीय बेटे प्रियांश के शव उनके किराए के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले. बेंगलुरु की सदाशिव नगर पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या बताया है.हालांकि, मृतक के परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए सीबीआई जांच की मांग की है.

कैसे हुआ घटना का खुलासा?

घटना का पता सोमवार सुबह तब चला, जब घरेलू सहायिका रेशमा ने काम पर आने के बाद दरवाजा खटखटाया.बार-बार कोशिश करने के बावजूद कोई जवाब न मिलने पर उसने दरवाजा धक्का देकर खोला.अंदर का दृश्य देखकर वह सन्न रह गई. पति-पत्नी और दोनों बच्चों के शव कमरे में पड़े थे.रेशमा ने तुरंत पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी.मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 

घटनाके पीछे का क्या कारण?

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में संदेह है कि दंपति ने पहले बच्चों को जहर दिया और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.हालांकि, आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं चल सका है.

 

 

आर्थिक तंगी का कोई सवाल नहीं

अनूप कुमार गुप्ता एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट के रूप में काम करते थे और उनकी मासिक आय लगभग 2 लाख रुपये थी.उनके पास एक ड्राइवर और दो घरेलू सहायक थे, जिन्हें हर महीने 15,000 रुपये वेतन दिया जाता था.घर का किराया 30,000 रुपये था.परिजनों का कहना है कि अनूप किसी भी तरह की आर्थिक तंगी में नहीं थे.

 

घटना से पहले की बातचीत

रविवार शाम 4 बजे अनूप ने अपने बड़े भाई अमित गुप्ता को फोन कर बताया था कि वह सोमवार को पांडिचेरी घूमने जा रहे हैं.वह बेहद खुश लग रहे थे और उन्होंने किसी भी तरह की समस्या का जिक्र नहीं किया.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

परिजनों ने आत्महत्या के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है.मृतक के पिता शिव प्रसाद ऊमरवैश्य, माता मंजू देवी और बड़े भाई अमित गुप्ता ने कहा कि अनूप अपने परिवार के साथ आत्महत्या जैसा कदम कभी नहीं उठा सकता.उन्होंने घटना को हत्या करार देते हुए सीबीआई जांच की मांग की है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं.जौनपुर स्थित उनके घर पर शोक जताने वालों का तांता लगा हुआ है.

 

पुलिस की जांच जारी

सदाशिव नगर पुलिस ने घटना के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है.पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही सही तस्वीर सामने आएगी.

सीबीआई जांच की मांग

परिजनों का कहना है कि घटना संदिग्ध है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.उन्होंने राज्य सरकार और केंद्रीय एजेंसियों से सीबीआई जांच कराने की अपील की है.

Advertisements