बालोतरा: जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा द्वारा शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 27 अगस्त 2025 कर दिया गया है.
विद्यालय के प्राचार्य हरनाथ सिंह चारण ने बताया कि यह निर्णय ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पर्याप्त समय प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है. इससे यह सुनिश्चित होगा कि कोई भी योग्य छात्र इस प्रतिष्ठित विद्यालय प्रणाली में प्रवेश पाने के अवसर से वंचित न रह जाए.
जवाहर नवोदय विद्यालय के समन्यक ओम प्रकाश सोनी ने सभी शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाध्यापकों, पंचायत प्रतिनिधियों और मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे इस सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं. यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि पात्र छात्र समय पर अपना पंजीकरण करा सकें और इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकें.
उन्होंने बताया कि इच्छुक और पात्र छात्र अधिक जानकारी के लिए निकटतम जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा (जिला बालोतरा) अथवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बाड़मेर/बालोतरा से संपर्क कर सकते हैं.