ट्रक की ठोकर से प्रवेश द्वार क्षतिग्रस्त, ड्राइवर की लापरवाही से हादसा

साइंस कॉलेज के सामने वाय सेप ब्रिज के पास बने प्रवेश द्वार को एक ट्रक चालक ने टक्कर मारकर तोड़ दिया। ट्रक इतने स्पीड में था कि उसने पहले सड़क किनारे रखे बड़े बोलडर में टक्कर मारी। इसके बाद लोहे की ग्रिल को तोड़ते हुए प्रवेश द्वार को अपनी चपेट में ले लिया।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक दुर्घटना रात करीब 1 बजे की है। एक ट्रक भिलाई से दुर्ग की तरफ माल लोड करके आ रहा था। वो वाय सेप ब्रिज से दुर्ग के लिए नीचे उतरा। उसकी स्पीड काफी अधिक थी। अचानक ट्रक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और उसने ट्रक को सीधे प्रवेश द्वार से टक्करा दिया।

टक्कर इतनी तेज थी की काफी बड़ा बनाया गया लोहे का प्रवेश द्वार ट्रक के साथ ही सिमट गया। इसके बाद ट्रक ने ब्रिज के किनारे लगी रेलिंग को तोड़ा और फिर एक बड़े सीमेंट के बोल्डर से टकराकर रुका। टक्कर इतनी तेज थी की आवास सुनकर साइंस कॉलेज के लड़के और अन्य लोग पहुंच गए। इसके बाद उन लोगों ने पद्मनाभपुर पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायल ट्रक ड्राइवर को उपचार के लिए भेजा गया। इसके बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Advertisements