Vayam Bharat

‘नवरात्र में गोमूत्र पिलाकर दी जाए गरबा पंडाल में एंट्री’, बीजेपी जिलाध्यक्ष बोले Aadhar Card हो जाता है एडिट

गरबा पंडालों में गैर हिंदुओं को रोकने के लिए इंदौर बीजेपी जिला अध्यक्ष ने अनूठा आइडिया दिया है. जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा गरबा पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को गोमूत्र पिलाए. अगर व्यक्ति हिंदू होगा तो गोमूत्र पीने में उसे कोई आपत्ति नहीं होगी. क्योंकि आज के दौर में आधार कार्ड एडिट हो जाते हैं. साथ ही गरबा में आने के लिए लोग तिलक भी लगवा लेते हैं. ऐसे में गोमूत्र पिलाकर ही पंडाल में आने वाले लोगों को एंट्री दी जाए.

Advertisement

गोमूत्र पीने से हिंदुओं को नहीं होगी दिक्कत: चिंटू वर्मा

चिंटू वर्मा से पत्रकारों ने गरबा में आने वालों की सुरक्षा को लेकर सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा कि गरबा में बड़ी से बड़ी संख्या में लोगों को पहुंचना चाहिए. लोगों को तिलक लगाकर पंडाल में आना चाहिए. वहीं, पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को गोमूत्र भी पिलाना चाहिए. क्योंकि गाय हमारी माता  और हम लोग उनकी पूजा करते हैं. ऐसे में हिंदुओं को गोमूत्र पीने से कोई दिक्कत नहीं होगी.

गरबा माता जी का पर्व, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग: चिंटू वर्मा

चिंटू वर्मा ने कहा कि गरबा माता जी का पर्व है. हम सब गोमूत्र का उपयोग करते हैं तो सब को पिलाना चाहिए. उसमे किसी को क्या दिक्कत है. सभी हमारी माता बहने गरबा करने आती हैं. आपको बता दें कि पितृपक्ष खत्म होने वाला है. पितृपक्ष खत्म होते ही नवरात्र का पर्व शुरू हो जाएगा. इस दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सहित राज्यों में बड़े स्तर पर दुर्गा पर्व का आयोजन किया जाएगा.

गरबा पंडाल में बड़ी संख्या में लोग जाते हैं. हालांकि, इस दौरान अक्सर महिलाओं से छेड़खानी की खबरें सामने आती हैं. जिसमें दावा किया जाता है कि दूसरे धर्म के लोग भी गरबा पंडाल में घुस जाते हैं और महिलाओं व लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं. इन्हीं घटनाओं को रोकने के लिए इंदौर जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा का बयान आया है.

Advertisements