40 करोड़ देकर अमेरिका में एंट्री! अमीर भारतीयों को भाया ट्रंप का गोल्डन वीजा प्लान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित गोल्ड कार्ड इमिग्रेशन प्रोग्राम ने अमीर भारतीयों के बीच जबरदस्त दिलचस्पी पैदा कर दी है. भले ही यह योजना अभी आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं हुई है, लेकिन हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) यानि अमीर भारतीय को पहले से ही इसके बारे में जानकारी लेने में जुट गए हैं. इमिग्रेशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, खासतौर पर अमेरिका में रह रहे भारतीय टेक्नोलॉजी, फाइनेंस और हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़े प्रोफेशनल्स जिनकी उम्र आमतौर पर 28 से 45 साल के बीच हैइस योजना में गहरी रुचि दिखा रहे हैं.

Advertisement

दावीज़ एंड एसोसिएट्स नामक इमिग्रेशन लॉ फर्म की कंट्री हेड सुकन्या रमन के मुताबिक, करीब 50% इंटरेस्ट मिडल ईस्ट और कुछ अन्य अमीर देशों से आ रहा है, जहां भारतीय प्रवासी बड़ी संख्या में रहते हैं.

Ads

40 करोड़ देकर अमेरिका में एंट्री

ट्रंप के इस प्रस्तावित $5 मिलियन (लगभग 40 करोड़) गोल्ड कार्ड वीजा प्लान ने लॉन्च के कुछ ही दिनों में 70,000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन बटोर लिए. हालांकि यह योजना खासकर बहुत अमीर लोगों और निवेशकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, न कि मिड-लेवल प्रोफेशनल्स के लिए.प्राची शाह जो एक इमिग्रेशन लॉ फर्म चलाती हैं उनके हवाले से इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में बताया कि भारत से भी इस योजना को लेकर पूछताछ हो रही है विशेषकर टेक, फाइनेंस और हेल्थकेयर इंडस्ट्री के पेशेवरों की ओर से.

हालांकि वकीलों और विशेषज्ञों का कहना है कि अभी यह योजना केवल एक मार्केटिंग रणनीति जैसी लगती है, क्योंकि इसके पीछे कोई वैधानिक या कानूनी ढांचा मौजूद नहीं है. रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर केवल नाम भरने जैसी बुनियादी जानकारी मांगी जा रही है.

किन चीजों पर हो रही पूछताछ?

ग्लोबल नॉर्थ रेसिडेंसी एंड सिटिजनशिप के फाउंडर रजनीश पाठक ने कहा कि उनके पास क्लाइंट्स इस बात को लेकर पूछ रहे हैं कि गोल्ड कार्ड का मौजूदा EB5 वीजा प्रोग्राम पर क्या असर होगा. उन्होंने बताया, हम फिलहाल अपने क्लाइंट्स को सलाह दे रहे हैं कि EB5 अभी भी चालू और प्रभावी है, और जब तक गोल्ड कार्ड पर टैक्स से जुड़ी स्पष्ट छूट नहीं आती, तब तक यह सफल नहीं हो सकता.

विशेषज्ञ मानते हैं कि गोल्ड कार्ड और EB5 जैसे प्रोग्राम एकसाथ चल सकते हैं. फिलहाल जब तक गोल्ड कार्ड का कानूनी आधार तय नहीं होता, लोग H-1B, EB5 या नेशनल इंटरेस्ट वेवर जैसे मौजूदा रास्तों को चुनने में ही समझदारी समझ रहे हैं.

अभी ट्रंप गोल्ड कार्ड की वेबसाइट पर केवल एक नोटिफिकेशन फॉर्म उपलब्ध है, जिसमें इच्छुक लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ताकि उन्हें भविष्य में योजना शुरू होने की सूचना मिल सके.

क्या बंद हो जाएगा EB5 वीजा?

ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी भी चर्चा है कि गोल्ड कार्ड योजना आने से EB5 वीजा बंद हो सकता है, जिससे लोग तेजी से EB5 के लिए अप्लाई कर रहे हैं क्योंकि इसमें निवेश की राशि कम है.कुल मिलाकर, ट्रंप की गोल्डन वीजा योजना ने अमीर भारतीयों के बीच नया उत्साह तो पैदा किया है, लेकिन इसकी असलियत पर अभी कानूनी मुहर लगना बाकी है.

Advertisements