बलरामपुर : ज़िले के राजपुर वन परिक्षेत्र में इन दिनों एक बड़े हाथी दल की सक्रियता ने ग्रामीणों और राहगीरों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है.पिछले दो दिनों से 35 हाथियों का यह झुंड, जिसमें 4 छोटे शावक भी शामिल हैं, राष्ट्रीय राजमार्ग-343 (NH-343) और आसपास के जंगल क्षेत्रों में लगातार घूम रहा है.
सूत्रों के अनुसार, यह झुंड बीते 48 घंटों से हाईवे के किनारे और समीपवर्ती जंगलों में देखा गया है.इससे न सिर्फ यातायात प्रभावित हो रहा है बल्कि पास के गांवों के लोग भी भयभीत हैं.कई बार हाथियों के सड़क पर आ जाने से वाहनों को रुकना पड़ा.
वन विभाग की त्वरित कार्रवाई
वन विभाग की टीमों ने लगातार प्रयास कर झुंड को मुख्य सड़क से हटाकर जंगल की ओर मोड़ने में सफलता हासिल की है.वर्तमान में यह दल दुप्पी गांव के जंगल में मौजूद है. विभाग के अधिकारी और कर्मचारी क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं और हाथियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
राजपुर वन परिक्षेत्र के रेंजर महाजन साहू ने बताया कि अब तक किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन इस समय अत्यधिक सतर्कता बरतना बेहद ज़रूरी है.उन्होंने ग्रामीणों और राहगीरों से अपील की है कि—हाथियों के नज़दीक न जाएं.
उन्हें डराने या उकसाने का प्रयास न करें
वन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
वन विभाग ने क्षेत्र के ग्रामीणों को सतर्क करते हुए कई सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं.इनमें रात के समय खेतों या जंगल की ओर अकेले न जाने, हाथियों की मौजूदगी की सूचना तुरंत विभाग को देने, और भीड़ जमा न करने जैसे सुझाव शामिल हैं.
स्थिति पर 24 घंटे निगरानी
वनमंडलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी का कहना है कि विभाग की टीम चौबीसों घंटे क्षेत्र में सक्रिय है और हाथियों के मूवमेंट पर नज़र रख रही है.अगर झुंड गांवों के नज़दीक आता है तो उसे सुरक्षित तरीके से वापस जंगल में भेजने की योजना तैयार है.
वनमंडलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी ने संयम बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की है, ताकि मानव-वन्यजीव संघर्ष की किसी भी आशंका को टाला जा सके।