रीवा में ‘गैंग कल्चर’ की एंट्री, प्रशासन की लापरवाही ने बढ़ाई चिंता

एमपी :  रीवा में इन दिनों जब युवाओं के हाथों में किताबें, स्कूल बैग और कलम होनी चाहिए, तब वे हाथों में अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं.यह स्थिति समाज और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है.मीडिया लगातार प्रशासन को सचेत कर रहा है कि युवा हथियारों के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई करता नहीं दिख रहा.

Advertisement

नतीजा यह हो रहा है कि युवा खुलेआम हथियारों के साथ अपनी दबंगई दिखा रहे हैं और खुद को इलाके का बादशाह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो वायरल

हाल ही में जवा थाना क्षेत्र से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें कई युवक अवैध हथियारों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. इनमें  सलहा निवासी आर्यन तिवारी और मुन्नू दुबे नाम के दो युवकों की तस्वीरें भी शामिल हैं.ये युवक देसी 315 बोर पिस्टल और 12 बोर की बंदूक के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें वायरल कर रहे हैं. ये सिर्फ तस्वीरें ही नहीं हैं, बल्कि इनके जरिए यह लोग अपने इलाके में भय का माहौल भी बना रहे हैं.स्थानीय लोगों में डर का माहौल है, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

कहाँ है प्रशासन, क्यों नहीं हो रही सख्त कार्रवाई

युवाओं में हथियारों का बढ़ता क्रेज इस ओर इशारा करता है कि अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त पर प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है.पुलिस की लापरवाही का ही नतीजा है कि इन युवाओं को हथियार आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं.प्रशासन को चाहिए कि इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करे और दोषियों को कानून के दायरे में लाए.यदि समय रहते इन पर रोक नहीं लगाई गई, तो आने वाले समय में यही युवा अपराध की दुनिया में कदम रख सकते हैं और समाज के लिए खतरा बन सकते हैं.

परिवारों की भी जिम्मेदारी बनती है

केवल प्रशासन ही नहीं, बल्कि युवाओं के परिजनों को भी जागरूक होने की जरूरत है.माता-पिता को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं, किस तरह के लोगों के संपर्क में हैं और सोशल मीडिया पर कैसी गतिविधियों में शामिल हैं। समाज में एक सकारात्मक माहौल बनाए रखने के लिए जरूरी है कि माता-पिता अपने बच्चों को सही दिशा में मार्गदर्शन दें और उन्हें गलत रास्तों पर जाने से रोकें.

Advertisements