रीवा में सिंघम अफसर की एंट्री: IG गौरव सिंह राजपूत ने संभाली विंध्य की कमान

रीवा:  रीवा रेंज में नए पुलिस महानिरीक्षक (IG) के रूप में 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह राजपूत ने कमान संभाल ली है. वे इससे पहले भोपाल में डीआईजी सेनानी 25वीं वाहिनी विसबल के पद पर कार्यरत थे. पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत कर अपनी प्राथमिकताएँ स्पष्ट कीं.

Advertisement

 

कानून-व्यवस्था होगी सर्वोच्च प्राथमिकता

IG गौरव सिंह राजपूत ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रीवा संभाग की कानून-व्यवस्था को सख्ती से बनाए रखना होगी. उन्होंने खास तौर पर महिलाओं और नाबालिगों के प्रति हो रहे अपराधों पर रोक लगाने की बात कही. इसके अलावा, नशीली दवाओं और कफ सिरप की अवैध बिक्री पर नकेल कसने तथा इसमें शामिल अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का संकल्प व्यक्त किया.

 

ट्रैफिक और साइबर अपराध पर नियंत्रण

IG ने कहा कि रीवा में ट्रैफिक की समस्या गंभीर होती जा रही है, जिससे दुर्घटनाएँ बढ़ रही हैं.  इस समस्या को हल करने के लिए वे संभाग के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करेंगे.  इसके अलावा, साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी ताकि डिजिटल अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके.

 

SC/ST व आदिवासी समुदाय को न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता

IG ने कहा कि वे आदिवासी और SC/ST समुदायों पर हो रहे अत्याचारों को पूरी तरह रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आखिरी व्यक्ति को न्याय दिलाने तक पुलिस प्रशासन काम करता रहेगा.

 

थाना प्रभारियों को सख्त चेतावनी

IG गौरव सिंह राजपूत ने संभाग के सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी पीड़ित को बिना सुनवाई के थाने से लौटाया गया तो संबंधित थाना प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

रीवा संभाग में अपनी मजबूत और सख्त छवि के साथ आए IG गौरव सिंह राजपूत के नेतृत्व में अपराधों पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisements