Vayam Bharat

महादेव सट्टा एप केस में EOW ने आरोपी किशन लाल वर्मा को किया गिरफ्तार, सट्टा के पैसे फर्म में लगाने का करता था काम

रायपुर: महादेव सट्टा एप केस में EOW ने एक और आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम किशनलाल वर्मा है. जो सट्टा एप मामले में जेल में बंद आरोपियों के साथ मिलकर हवाला और अन्य माध्यम से आए 58 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि को फर्म कंपनियों में इनवेस्ट करता था. पकड़े गए आरोपी किशन लाल वर्मा एमके इंटरप्राइजेस का प्रोपराइटर भी है. ईओडब्ल्यू की टीम आज किशन लाल वर्मा को रायपुर कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड की मांग करेगी.

Advertisement

महादेव सट्टा के पैसे दूसरी कंपनी में लगाता था आरोपी: EOW ने बताया “बुधवार को महादेव सट्टा मामले में आरोपी किशन लाल वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. ईओडब्ल्यू की पूछताछ में आरोपी ने बताया “निलंबित ASI चंद्रभूषण वर्मा, मोहम्मद जासिफ और राहुल वकटे के साथ मिलकर महादेव सट्टा के प्रमोटर्स रवि उप्पल और अन्य माध्यमों से आए पैसों को हवाला के जरिए अलग अलग कंपनी में लगाया जाता था. 58 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि को फर्म कंपनी एमके इंटरप्राइजेज, आदित्य ट्रेडिंग कंपनी, सृजन एसोसिएट, सृजन एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, सृजन ट्रेडिंग कंपनी आदि के माध्यम से फर्जी और बोगस बिल बैंक एंट्री दिखाकर आरोपी ब्लैकमनी के पैसों को एक नंबर बनाने में सहयोग किया था.”

किशन लाल वर्मा के खाते में 43 लाख रुपये सीज: EOW ने आरोपी किशन लाल वर्मा एमके एंटरप्राइजेज का प्रोपराइटर भी है. उसने फर्म और कंपनियों के जरिए चंद्रभूषण वर्मा और अन्य के साथ मिलकर हवाला रकम को विभिन्न कंपनी फर्म जमीन खरीदने के साथ ही निवेश और अन्य व्यक्तियों को बांटने में भी सहयोगी रहा है. आरोपी के बैंक खाते से 43 लाख से अधिक की रकम को सीज कराया गया है. EOW आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisements