EPF Interest Rate: 7 करोड़ लोगों के लिए खुशखबरी, PF खाते में आ गया ब्‍याज का पैसा, ऐसे करें चेक 

7 करोड़ कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) के सदस्‍यों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए PF ब्‍याज के पैसे को डिपॉजिट कर दिया है. लगभग सभी EPF अकाउंट में ये पैसा डिपॉजिट किया जा चुका है. यह काम वित्त मंत्रालय द्वारा ब्याज दर का ऐलान किए जाने के दो महीने के भीतर ही पूरा कर लिया गया है.

Advertisement

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल 33.56 करोड़ सदस्य खातों वाले 13.88 लाख प्रतिष्ठानों के लिए सालाना अकाउंट अपडेट किया जाना था. 8 जुलाई तक 13.86 लाख प्रतिष्ठानों के 32.39 करोड़ सदस्य खातों में ब्याज जमा किया जा चुका था. अधिकारिक सूत्र के मुताबिक, 99.9 फीसदी संस्‍थाओं या कंपनियों और 96.51% PF अकाउंट्स के लिए सालाना अकाउंट अपडेट पूरा हो गया है. वहीं बाकी बचे अकाउंट में ब्‍याज इस सप्‍ताह भेज दिया जाएगा.

Ads

पिछले साल दिसंबर में आया था ब्‍याज

यह कदम पिछले साल से एकदम अलग है, जब सदस्यों के अकाउंट्स में भविष्य निधि जमा पर ब्याज जमा करने में वित्त मंत्रालय द्वारा मंजूरी मिलने के बाद भी महीनों लग जाते थे. पिछले वित्त वर्ष में भी सदस्यों के खातों में ब्याज जमा करने की प्रक्रिया अगस्त में शुरू हुई थी और दिसंबर में पूरी हुई थी. सूत्रों ने बताया कि ब्‍याज डिपॉजिट करने के सिस्‍टम को अब तेजी से प्रोसेस किया गया है, जिस कारण पूरी प्रक्रिया तेजी से पूरी हुई है.

4000 करोड़ रुपये अकाउंट में डिपॉजिट

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए, epfo ने फरवरी 2025 में 8.25% की ब्याज दर की घोषणा की थी. इसे 22 मई को वित्त मंत्रालय द्वारा आधिकारिक रूप से मंजूरी दी गई थी. करीब 4,000 करोड़ रुपये की धनराशि सदस्यों के पीएफ जमा पर ब्याज के रूप में उनके खातों में जमा किए जा रहे हैं.

28 फरवरी को हुआ था ब्‍याज का ऐलान

गौरतल‍ब है कि 28 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए pf ब्‍याज का ऐलान हुआ था. जिसके तहत सरकार ने 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर को बरकरार रखने का फैसला किया था. इसके बाद 24 मई को वित्त मंत्रालय की ओर से मंजूरी दी गई थी. अब सरकार ने ईपीएफ का ब्‍याज खाते में भेज दिया है.

कैसे चेक कर सकते हैं बैलेंस?

आप मिस्‍ड कॉल के जरिए बैलेंस चेक कर सकते हैं. epfo के साथ रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल के जरिए पैसा निकाल सकते हैं. इसके अलावा, आप epfoho uan eng तरीके से, मोबाइल नंबर 7738299899 र भेजकर पीएफ बैलेंस की जांच कर सकते हैं.

पीएफ बैलेंस को आप ऑनलाइन तरीके से भी चेक कर सकते हैं. सबसे पहले https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर जाकर लॉगिन करें. अब  UAN और पासवर्ड भरिए, इसके अलावा कैप्‍चा कोड डालें. नए पेज पर पीएफ नंबर सेलेक्‍ट करें. अब आप अपना पासबुक देख पाएंगे. वहीं उमंग ऐप के जरिए भी बैलेंस

की जांच कर सकते हैं.

Advertisements