EPFO Rule Change: ईपीएफओ ने किया बड़ा बदलाव… अब UAN को लेकर बदल गया नियम, पहली नौकरी के साथ करना होगा ये काम!

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EFPO) ने अपने मेंबर्स के लिए उमंग मोबाइल ऐप (Umang App) के जरिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिवेट करना अनिवार्य कर दिया है. इसकी शुरुआत 7 अगस्त से होने जा रही है. ईपीएफओ ने साफ कहा है कि अब सिर्फ आधार फेस ऑथेंटिकेशन (Aadhaar Face Authentication) के जरिए उमंग ऐप से ही यूएएन एक्टिवेट किया जा सकता है और ऐसा न करने वाले सदस्यों के लिए सेवाएं बंद की जा सकती हैं.

उमंग ऐप से UAN बनाना संभव
ईपीएफओ ने अपने नियमों में बड़ा बदलाव (EPFO Rule Change) किया है. बीते 30 जुलाई को एक सर्कुलर जारी करते हुए इसे लेकर अपडेट दिया था. इसके मुताबिक, अब मेंबर्स के लिए आधार बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए अपना UAN जनरेट करना अनिवार्य है. हालांकि, कुछ खास मामलों में (जैसे अंतरराष्ट्रीय कर्मचारियों के लिए) एंप्लॉयर द्वारा यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जनरेट करने का पुराना तरीका भी मान्य रहेगा. वहीं अन्य सभी नए यूएएन Aadhaar Face Authentication तकनीक से ही जनरेट किए जाएंगे. इसके लिए पूरा प्रोसेस UMANG ऐप के जरिए ही होगा और एंप्लॉयर से संपर्क की जरूरत नहीं होगी.

EPFO के नए नियम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कर्मचारी अब खुद ही UAN जनरेट और एक्टिवेट कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें सिर्फ अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से जाकर UMANG App और आधार फेस आरडी ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके एक्टिवेट होने के बाद यूजर E_UAN कार्ड की डिजिटल कॉपी भी यही से डाउनलोड कर सकते हैं और इसका इसे सीधे ईपीएफओ के साथ जुड़ने के लिए एंप्लॉयर के साथ शेयर कर सकते हैं.

नई तकनीक से UAN जनरेट करने के लिए यूजर के पास वैध आधार कार्ड नंबर, इसके साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए. इसके अलावा चेहरे की स्कैनिंग के लिए Aadhaar Face RD App आधार फेस आरडी ऐप

एक बार ये तैयार हो जाएं तो यह प्रक्रिया आपके फोन का उपयोग करके कुछ ही मिनटों में पूरी की जा सकती है।

ऐसे मिनटों में बना सकते हैं अपना UAN

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Umang App खोलें और EPFO पर जाएं.
अब UAN allotment and activation को सिलेक्ट करें.
यहां आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और आधार सत्यापन के लिए बॉक्स पर क्लिक करें.
‘Send OTP’ पर किल्क करें और मोबाइल पर आए ओटीपी के जरिए सत्यापन पूरा करें.
अब फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करना होगा, इसके लिए Aadhaar Face ID App इंस्टॉल करें.
अगर सिस्टम को मौजूदा UAN नहीं मिलता है, तो फिर एक नया UAN क्रिएट किया जाएगा.
सत्यापन के बाद, आपका UAN और एक अस्थायी पासवर्ड SMS के जरिए भेजा जाएगा.
यह पहली बार यूएएन कार्ड यूज करने वालों और पहले से इस्तेमाल कर रहे दोनों के लिए है, जो एक्टिवेट नहीं हैं.

क्यों किया गया ये बदलाव?

अब बताते हैं कि आखिर ईपीएफओ ने ये नया बदलाव क्यों किया है? तो नया तरीका फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) का इस्तेमाल करता है, जिससे UAN एक्टिवेशन की प्रक्रिया पहले से सरल और ज्यादा सुरक्षित हो जाती है, क्योंकि इसमें यूजर की पूरी जानकारी सीधे आधार डेटाबेस से आती है और मैन्युअली पर्सनल डिटेल डालने की जरूरत समाप्त हो जाती है. अब तक तमाम कर्मचारी अपने यूएएन सेटअप और इसके एक्टिवेशन के लिए सीधे एंप्लॉयर पर ही निर्भर रहे हैं. इससे देरी, गलत जानकारियों और ईपीएफओ बेनेफिट्स तक मेंबर्स की पहुंच में कमी जैसी परेशानियां देखने को मिलती थीं, नए तरीके से इसकी गुंजाइश खत्म हो जाएगी. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय कर्मचारियों, नेपाल या भूटान के नागरिकों के लिए पुराना प्रोसेस चालू रखा गया है.

Advertisements