उत्तर प्रदेश के बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र में टीन शेड डालकर एक मस्जिद के अवैध निर्माण का मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार को बकायदा जुम्मे की नमाज पढ़ी गई. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आने के बाद हलचल मची.
वीडियो में साफ दिख रहा है की टीन के नीचे कई दर्जन लोग एक साथ जुम्मे की नमाज पढ़ रहे हैं. इस पूरे मामले में हिंदू संगठन के ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया और मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल इस वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
हिंदू संगठन ने की शिकायत
बताया जा रहा है कि गांव में 200 गज जमीन पर पहले अवैध रूप से टीन शेड डाला गया और फिर उसे मस्जिद का रूप दे दिया गया. इस पूरे मामले में हिंदू जागरण मंच के युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से पुलिस को शिकायत दी. जानकारी मिलते ही खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया. इस पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिख रहा है कि कुछ लोग टीन के नीचे बैठे हैं और नमाज पढ़ रहे हैं. क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात की गई है.
ड्रोन से बनाया गया है वीडियो
वायरल वीडियो ड्रोन कैमरे की मदद से बनाया गया है जिसके बाद इस बात की पुष्टि हो गई की शुक्रवार को जुम्मे के दिन नमाज भी अदा की गई. हिंदू संगठन की शिकायत के बाद पुलिस की ओर से बीएनएस 223 धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने गांव के प्रधान आरिफ, मुजम्मिल पुत्र अकबर, कबीर अहमद, मोहम्मद आरिफ पुत्र शौकत अली , अकील अहमद पुत्र सुखे, मोहम्मद शाहिद, छोटे समेत 20 से 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.