Left Banner
Right Banner

सुपौल में कोसी का कटाव तेज, 40 परिवार विस्थापित

सुपौल: कोसी नदी में बीते एक सप्ताह से पानी बढ़ने एवं घटने के कारण कोसी तटबंध के अंदर दुबियाही पंचायत के वार्ड नंबर 7 एवं 8 में कटाव तेज हो गया है. जिस वजह से उक्त वार्ड के लोगों को अपने घरों को तोड़कर पलायन करना पड़ रहा है.

अभी तक उक्त दोनों वार्ड के करीब 40 परिवार अपने घरों को तोड़कर विभिन्न जगहों पर पलायन कर चुके हैं. पलायन करने वाले ब्रह्मदेव मुखिया, सियाराम मुखिया, मुकेश मंडल, सिकंदर मंडल, जगदीश शर्मा, रामदेव पासवान, जालंधर पासवान, अनिल पासवान, मनोहर ठाकुर, साधू सिंह, राजू सिंह आदि ने बताया कि कोसी मैया ने ऐसा कहर बरपाया कि हमलोगों को पलायन करना पड़ रहा है. कोसी मैया के कहर के कारण हमलोगों को अब यह पता नहीं चल पा रहा है कि जो वर्षों से एक जगह एक परिवार के तरह रहते थे अब कौन कहां चला गया.

लोगों ने बताया कि पलायन करने वाले लोग कोई अपने रिश्तेदार के यहां चले गए तो कोई अन्य जगहों पर. लोगों ने बताया कि प्रशासन की ओर से अभी तक न तो कटाव रोकने के लिए कोई व्यवस्था की जा रही है और ना ही हमलोगों को किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे हम लोग काफी चिंतित हैं.

 

Advertisements
Advertisement