“डाक विभाग में गड़बड़ी: 120 नंबर पाने वाला हुआ रिजेक्ट, 112 नंबर वाले को प्रमोशन”

हरियाणा के अंबाला में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) से मेल गार्ड का प्रमोशन विवादों में आ गया है. जानकारी के मुताबिक एमटीएस पद पर डाक विभाग में एक शख्स के 120 नंबर आए, लेकिन प्रमोशन लिस्ट में उनको रिजेक्ट करके 112 नंबर वाले को पदोन्नति दे दी गई. मेल गार्ड में एक ही पद जनरल में था. ऐसे में नंबर ज्यादा होने के बावजूद भी सोहन शर्मा को पदोन्नति लिस्ट से हटा दिया गया.

Advertisement1

सोहन शर्मा ने इस वजह से पोस्टमास्टर जनरल (सीपीएमजी) अंबाला कार्यालय में लिखित शिकायत दी है. शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी जगह पदोन्नति हिसार डिवीजन में एक महिला कर्मचारी को दी गई है. जानकारी के मुताबिक सोहन शर्मा इस वक्त रोहतक में कार्यरत हैं.

नहीं है किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी

वहीं मामले में डाक विभाग में ही प्रभात गोयल असिस्टेंट डायरेक्टर पोस्टल सर्विसेज (एडीपीएस-भर्ती) का कहना है कि कि नियमों के तहत ही पदोन्नति की गई है. किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है. मेल गार्ड के अलावा भी कई और पदों पर पदोन्नतियां की गई हैं, जिसका रिजल्ट भी देरी से ही जारी हुआ है. इन सभी का रिजल्ट लेट जारी होने की वजह मुख्यालय से सीपीएमजी अंबाला की ओर से मार्गदर्शन मंगाना है.

क्या होते हैं MTS कर्मचारी?

MTS कर्मचारी सरकारी कार्यालयों और विभागों में विभिन्न प्रकार के प्रशासनिक, तकनीकी और सहायक कार्यों को करने के लिए जिम्मेदार होते हैं. संगठन की जरूरतों के आधार पर उन्हें अलग-अलग विभागों में काम करने की ज़रूरत हो सकती है. मल्टी टास्किंग स्टाफ ग्रुप सी कैटेगरी के नॉन गैजेटेड, गैर मंत्रालयी पद होते हैं. इनकी भर्तियां सरकार के विभिन्न विभागों, संगठनों और कार्यालयों में की जाती है.

क्या होते हैं मेल गार्ड?

मेल गार्ड, डाकघर में बैकएंड में काम करने वाला कर्मचारी होता है. मेल गार्ड का काम रेलवे मेल सेवा (आरएमएस) से डाक के बैग, उत्पाद, और पार्सल को ले जाना, इन्हें छांटना, इन्हें वितरण के लिए उपयुक्त डाकघर में पहुंचाना है.

Advertisements
Advertisement