मैहर में अर्टिगा और ट्रेलर की भिड़ंत – 5 घायल, 4 रीवा रेफर

मैहर :  मंगलवार की देर शाम एक सड़क हादसे में इंदौर के अरिविहान इंस्टीट्यूट एंड टेक्नोलॉजी संस्थान के 5 कर्मचारी घायल हो गए. यह टीम एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के टॉपर छात्रों का इंटरव्यू लेकर इंदौर लौट रही थी.

Advertisement

मैहर देहात थाना क्षेत्र के कंचनपुर मोड़ पर एनएच 30 को क्रॉस करते समय अर्टिगा कार (MP04ZZ9341) की ट्रेलर से सीधी टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार संतोष ठाकुर, संदीप यादव, तुषार, योगिता सिंह और एकता राजपूत घायल हुए.

देहात थाना पुलिस ने सभी घायलों को पहले सिविल अस्पताल अमरपाटन पहुंचाया.प्राथमिक उपचार के बाद चार गंभीर घायलों को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

पुलिस के अनुसार, टीम सोमवार को इंदौर से निकली थी. मंगलवार को अमरपाटन में 12वीं की टॉपर प्रियल द्विवेदी का इंटरव्यू लेने के बाद रीवा गई थी.वहां से इंदौर लौटते समय यह हादसा हुआ.पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच कर रही है.

Advertisements