सीकर: जिले के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी मंदिर में शुक्रवार सुबह आतंकवादी घुसे होने की सूचना पर ERT (आपातकालीन प्रतिक्रिया दल) टीम ने मॉकड्रिल किया. एक साथ हथियारबंद जवानों को मंदिर परिसर में प्रवेश करते देखकर एकबारगी कस्बे में अफरा- तफरी का माहौल बन गया. बाद में मॉकड्रिल की सूचना पर लोगों ने राहत की सांस ली.
इससे पहले ERT दल को श्याम मंदिर परिसर में दो आतंकवादियों के छिपे होने और मंदिर कमेटी के दो लोगों को बंधक बनाने की सूचना मिली. इसके बाद मंदिर परिसर को बंद कर दिया गया था. ईआरटी के जवान मंदिर परिसर में पहुंचे.
बाद में मंदिर परिसर को घेरकर मंदिर कमेटी कार्यालय में छुपे दो आतंकवादियों को मार गिराया और बंधक बनाए गए मंदिर कमेटी के लोगों को सुरक्षित बचा लिया. मंदिर में आतंकवादी घुसने की सूचना पर एकबारगी कस्बे में दहशत का माहौल पैदा हो गया. हालांकि बाद में लोगों को जैसे ही मॉक ड्रिल की सूचना मिली आमजन ने रहता की सांस ली.