6 मिनट में पहुंची ERV टीम, समय रहते बचाई लड़की की जान….

गुरुग्राम के अलीपुर, भोंडसी इलाके में आत्महत्या की कोशिश कर रही एक लड़की को गुरुग्राम पुलिस की ERV टीम ने सूझबूझ और तेजी से कार्रवाई करते हुए बचा लिया. यह घटना 16 अप्रैल की है, जब ERV-236 की टीम को एक लड़की द्वारा खुदकुशी की कोशिश की सूचना मिली. टीम में मौजूद EHC संजय, सिपाही दिनेश और SPO सुंदरलाल ने महज 6 मिनट में मौके पर पहुंचकर जान बचाई.

Advertisement1

पुलिस के अनुसार, युवती ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और एलपीजी सिलेंडर खोलकर लाइटर हाथ में ले रखा था. स्थिति को गंभीर देखते हुए पुलिसकर्मियों ने बिना समय गंवाए कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इसके बाद महिला पुलिस कर्मी को बुलाकर युवती को समझाया गया और परिजनों के हवाले कर दिया गया.

आत्महत्या की कोशिश कर रही थी लड़की

गुरुग्राम पुलिस पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि युवती पिछले कुछ दिनों से परेशान थी और अपनी महिला मित्र के साथ उसी कमरे में रह रही थी. हालांकि कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस की सक्रियता से एक बड़ा हादसा टल गया.

पुलिस की ERV टीम ने लड़की की जान बचाई

इस बहादुरी के लिए गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने तीनों पुलिसकर्मियों को ₹5000 नकद इनाम और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया. यह उदाहरण बताता है कि सही समय पर की गई कार्रवाई से किसी की जान बचाई जा सकती है.

 

 

Advertisements
Advertisement