प्रेमी संग की पति की हत्या… 11 साल पहले जेल से फरार, अब जहर खाकर पुलिस की गाड़ी में बैठी, महिला कैदी की मौत

झारखंड के हजारीबाग के एक गांव की महिला 11 साल पहले पैरोल पर जेल से बाहर आई थी, जिसके बाद से वह लापता थी. अब पुलिस ने उसे पकड़ा और गिरफ्तार कर जेल ले जा रही थी, लेकिन जेल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई. क्योंकि महिला जहर खाकर पुलिस की गाड़ी में बैठी थी. जब पुलिस को पता चला तो वह उसे अस्पताल लेकर पहुंची थी, लेकिन महिला बच नहीं पाई.

Advertisement

हजारीबाग के गांव पदमा की रहने वाली मुन्नी देवी, जिसकी उम्र 52 साल थी. उसने साल 2008 में अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी. इस केस में दोषी पाए जाने के बाद उसे कोर्ट से सजा मिली थी और उसे जेल भेजा गया था, लेकिन 11 साल पहले वह पैरोल पर जेल से बाहर आई थी, जिसके बाद पैरोल खत्म होने पर वह फरार हो गई थी और तब से फरार ही चल रही थी.

सल्फास खा लिया

मुन्नी देवी पदमा की रहने वाली थी, लेकिन पुलिस से बचने के लिए वह खिरगांव के मालीटोला में रह रही थी. यहां उसने किराए पर एक मकान लिया हुआ था, जिसमें वह छिपकर रहती थी. हाल ही में किसी ने उसके मालीटोला में छिपे होने की जानकारी पुलिस को दे दी. इसके बाद मंगलवार को पुलिस महिला को गिरफ्तार करने पहुंची. पुलिस को देख महिला डर गई. मुन्नी देवी ने पुलिस से कहा कि साड़ी बदलकर आती है. तभी उसने सल्फास खा लिया और पुलिस के साथ गाड़ी में बैठकर चल दी.

रास्ते में हो गई मौत

इसी दौरान उसने अपनी बेटी को भी फोन करके बता दिया कि उसने जहर खा लिया है. जब वह पुलिस के साथ जा रही थी तो पुलिस को गंध आने लगी. पुलिस को उस पर शक हुआ. जब पुलिस ने उससे पूछा तो सल्फास खाने की बात सामने आ गई. इसके बाद पुलिस महिला को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची, जहां उसकी हालत नाजुक होने पर उसे रांची रेफर कर दिया गया. महिला को रांची ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

Advertisements