UP: “गोंडा के मरगूबपुर में ‘अटल वन’ की स्थापना: 5100 पौधों के साथ पर्यावरण संरक्षण की नई पहल”

गोंडा :  28 जुलाई 2025।तरबगंज तहसील के मरगूबपुर गांव में आज एक अनूठी पहल के तहत ‘अटल वन’ की स्थापना की गई. ग्राम विकास विभाग और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस आयोजन में 5100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया. इस अभियान में पीपल, नीम, आम, आंवला, गुलमोहर, बरगद जैसे छायादार व औषधीय पेड़ों के साथ-साथ फलदार और इमारती पौधों को भी शामिल किया गया.

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक माननीय प्रेम नारायण पांडेय ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पौधारोपण कर इस हरित पहल की शुरुआत की. जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, लोक भारती संस्था के जिला संयोजक श्री शारदाकांत पांडेय सहित कई गणमान्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.विधायक श्री पांडेय ने इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए “हरित धरोहर” बताते हुए कहा कि “अटल वन” केवल एक वृक्षारोपण कार्यक्रम नहीं बल्कि यह भावी जीवन को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरणीय रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है.जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए ग्रामीणों से पौधों की देखरेख को अपनाने की अपील की. वहीं मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने इसे जलवायु संकट से निपटने का सशक्त माध्यम बताया.लोक भारती संस्था के जिला संयोजक शारदाकांत पांडेय ने बताया कि इस अभियान में संस्था द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन और जनजागरूकता का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

इस अवसर पर हरिशंकरी वाटिका, पंचवटी, त्रिवेणी, औषधीय पौधों की वाटिका और फलदार पौधों की मिश्रित वाटिका के रूप में पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम में एसडीएम तरबगंज, वन विभाग अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एनसीसी छात्र, स्कूली बच्चे और सैकड़ों ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.“अटल वन” गांवों को हरा-भरा बनाने की एक प्रेरणादायी मिसाल बनकर उभरा है, जो पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता की मिसाल भी पेश करता है.

 

Advertisements
Advertisement