Vayam Bharat

इटवा :अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पति-पत्नी और बच्ची की हालत नाजुक

जसवंतनगर : थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर बीती रात सड़क दुर्घटना में पति पत्नी सहित एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गयी,जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया.तीनों घायलों की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया.

Advertisement

राष्ट्रीय राजमार्ग पर इटावा से आगरा जाने वाली सड़क पर रेलवे ओवर ब्रिज के पास शनिवार रात को क्षेत्र के ग्राम नगला भीखन मलाजनी के रहने वाले रामकिशन पुत्र चेतराम अपनी पत्नी कुसमा देवी और भतीजी दिशा पुत्री इंद्रजीत उम्र 8 वर्ष के साथ अपनी मोटरसाइकिल से इटावा किसी रिश्तेदार की शादी की दावत से वापस अपने गांव नगला भीखन लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तेजी से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी.

जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.आसपास इकट्ठे हुए लोगों ने उन्हें पहचान कर परिजनों को सूचित कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां डॉक्टरों ने तीनों घायलों की गंभीर अवस्था देखते हुए सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया.

Advertisements