Vayam Bharat

इटावा : 100 साल पुरानी नुमाइश प्रदर्शनी का हुआ आगाज, डीएम-एसएसपी ने किया उद्घाटन…

इटावा : इटावा में नुमाइश प्रदर्शनी का उद्घाटन रविवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने किया. इस आयोजन का लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे थे. नुमाइश प्रदर्शनी, जो 100 वर्षों से भी अधिक समय से लगती आ रही है, पूरे एक महीने तक चलती है और इसमें रंगारंग कार्यक्रमों की भरमार रहती है. जो दूर-दराज से आए लोगों को आकर्षित करती है.

Advertisement

नुमाइश प्रदर्शनी की खास बात यह है कि इसमें बच्चों के लिए विभिन्न झूले जैसे आसमानी झूला, नाव वाला झूला, ब्रेक डांस और फव्वारे शामिल होते हैं. इन झूलों और अन्य मनोरंजन के साधनों से बच्चों के साथ-साथ बड़ों का भी मनोरंजन होता है. इसके अलावा, यहाँ की सॉफ्टी और इटावा का मशहूर खजला भी दर्शकों को खूब भाता है.

 

इटावा की नुमाइश का आकर्षण केवल स्थानीय लोगों तक सीमित नहीं है; इसके लिए मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, और मध्य प्रदेश जैसे दूर-दराज के इलाकों से भी लोग पहुंचते हैं. पिछली बार मशहूर गायक बी प्राक के कार्यक्रम के लिए प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने में कठिनाई हुई थी, और इस बार सिंगर सोनू निगम के कार्यक्रम को लेकर भी प्रशासन को इसी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.

नुमाइश प्रदर्शनी 8 दिसंबर से शुरू होकर 7 जनवरी तक चलेगी, और इस दौरान कई सांस्कृतिक एवं मनोरंजन कार्यक्रम होंगे, जो दर्शकों के बीच खासे लोकप्रिय होंगे।

Advertisements