Left Banner
Right Banner

इटावा: आकाशीय बिजली गिरने से 17 वर्षीय किशोरी गंभीर रूप से झुलसी, जिला अस्पताल में भर्ती

इटावा: इटावा जिले के भरथना थाना क्षेत्र के गांव घमुरिया में शनिवार शाम अचानक मौसम के बदले मिजाज और तेज आंधी-तूफान के बीच एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 17 वर्षीय एक किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. परिजनों में चीख-पुकार मच गई और आनन-फानन में घायल किशोरी को पहले एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया. हालांकि, उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका सघन इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, जो परिजनों और शुभचिंतकों के लिए थोड़ी राहत की खबर है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना शनिवार शाम करीब पांच बजे की है. गांव घमुरिया निवासी रामकुमार उर्फ छप्पन की बेटी ज्योति (17) अपने घर के बाहर खड़ी थी. उस समय तक मौसम सामान्य था, लेकिन अचानक ही प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया. तेज हवाएं चलने लगीं और आसमान में घने बादल गरजने लगे. देखते ही देखते एक जोरदार आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी सीधी चपेट में ज्योति आ गई.बिजली गिरने से ज्योति के पैर बुरी तरह झुलस गए, जिससे वह वहीं गिर पड़ी.

बिजली गिरने की इस भयावह घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और परिजनों की मदद से गंभीर रूप से घायल ज्योति को तुरंत कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने ज्योति को प्राथमिक उपचार तो दिया, लेकिन उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने बिना देर किए उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में चिकित्सकों की एक टीम लगातार ज्योति की निगरानी कर रही है. चिकित्सकों ने बताया है कि अब उसकी हालत पहले से बेहतर है और स्थिर बनी हुई है, लेकिन अभी भी उसे गहन निगरानी में रखा गया है. इस घटना से गांव में भय का माहौल है.

Advertisements
Advertisement