इटावा: इटावा जिले के बकेवर कस्बे में लखना रोड स्थित आदर्शनगर दक्षिण से एक 23 वर्षीय युवक के अचानक लापता हो जाने से पूरे परिवार में हड़कंप मच गया है. लापता युवक की पहचान रेसू उर्फ मुंशी के रूप में हुई है, जो क्षेत्र के पूर्व चेयरमैन जनवेद का भतीजा बताया जा रहा है. युवक के देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने गहन खोजबीन की, जिसके बाद उसकी स्कूटी एक दुकान पर खड़ी मिली. किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए परिवार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है, जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है.
स्कूटी मिलने से बढ़ी चिंता
रेसू उर्फ मुंशी के पिता राजेश यादव ने बकेवर पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका बेटा बुधवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी स्कूटी पर सवार होकर बकेवर गया था. सामान्यतः वह कुछ घंटों में लौट आता था, लेकिन उस दिन देर शाम तक भी वह वापस नहीं लौटा. बेटे के लंबे समय तक घर न आने पर परिवार चिंतित हुआ और उसकी तलाश शुरू की गई. खोजबीन के दौरान, रेसू की स्कूटी जनता कॉलेज के सामने स्थित एक प्रोविजन स्टोर की दुकान पर खड़ी मिली, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई.
दुकानदार के बयान से अनसुलझा रहस्य
परिवार के सदस्यों ने तत्काल दुकानदार से संपर्क किया और रेसू के बारे में जानकारी ली. दुकानदार ने बताया कि दोपहर के समय रेसू अपनी स्कूटी यह कहकर यहां खड़ी कर गया था कि वह एक घंटे के भीतर वापस आकर स्कूटी ले जाएगा. हालांकि, स्कूटी छोड़ने के बाद रेसू वापस लौटकर नहीं आया. दुकानदार का यह बयान मिलने के बाद, परिजनों ने अपने सभी रिश्तेदारों और परिचितों के यहां रेसू की तलाश की, लेकिन कहीं भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया.
पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी, तलाश जारी
बेटे का कहीं पता न चलने और लगातार बढ़ती चिंता के कारण रेसू के पिता राजेश यादव ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने प्रार्थना पत्र में अपने पुत्र के साथ किसी अप्रिय घटना या अनहोनी की गहरी आशंका व्यक्त की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर ली है और रेसू उर्फ मुंशी की तलाश के लिए विभिन्न टीमों को सक्रिय कर दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वे आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और संभावित ठिकानों पर पूछताछ कर रहे हैं ताकि लापता युवक का पता लगाया जा सके. परिवार फिलहाल सदमे में है और अपने बेटे की सकुशल वापसी की उम्मीद कर रहा है.