इटावा : भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत देर शाम रेलवे क्रासिंग संख्या 20 बी के समीप उस समय हडकंप मच गया जब एक 40 वर्षीय व्यक्ति तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया, ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची भरथना आरपीएफ के द्वारा घायल को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सैफई पीजीआई रेफर कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद औरैया के थाना कुदरकोट निवासी जितेन्द्र पुत्र छोटे लाल उम्र 40 वर्ष अपने किसी काम से रेलवे फाटक क्रॉस कर रहा था तभी डाउन लाइन पर दिल्ली की तरफ से चलकर कानपुर जा रही वन्दे भारत ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया, आरपीएफ द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भरथना ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया, सैफई पीजीआई में घायल का उपचार जारी है.
वही प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घायल हुआ व्यक्ति नशे की हालत में था. लोगों ने काफी रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना तब तक डाउन लाइन पर आ रही तेज रफ्तार वन्दे भारत ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया.