Vayam Bharat

इटावा: सरकारी हॉस्पिटल का सामान ले जा रहे कंटेनर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ राख

इटावा: सरकारी हॉस्पिटल का सामान ले जाते समय कंटेनर में शॉर्ट सर्किट से अचानक से आग लग गई. राहगीरों ने कंटेनर चालक को सूचना दी. इसके बाद चालक ने पास में चल रहे सबमर्सिबल पंप से आग पर काबू पाया. कंटेनर गुवाहाटी पीजीआई जा रहा था. बसरेहर बहादुरपुर के पास की घटना बताई जा रही है.

Advertisement

बीते रात करीब 9 बजे बसरेहर थाना क्षेत्र से निकलने वाले बरेली हाईवे मार्ग बहादुरपुर लोहिया नहर पुल के पास रोड पर जा रहे एक कंटेनर में अचानक से आग लग गई. पीछे से जा रही सवारी ने जैसे ही आग की लपटों को कंटेनर से निकलता देखा वैसे ही कंटेनर चालक को सूचना दी.

चालक ने कंटेनर रोककर उसने अपनी सूझबूझ को दिखाते हुए एक दुकान पर चल रहे समरसेबल पंप के पास ले जाकर आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक उसमें रखे सरकारी पीजीआई अस्पताल का काफी सामान जलकर राख हो गया.

पुलिस के पहुंचने से पहले पाया काबू

चालक पंकज कुमार पुत्र रतिराम निवासी नगला ताड़ थाना बसरेहर इटावा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह नोएडा से सरकारी अस्पताल गुवाहाटी का सामान कंटेनर में लादकर चौपला से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर जा रहे था. जैसे ही वह बसरेहर थाना क्षेत्र की लोहिया नहर पुल बहादुरपुर के पास पहुंचा तो उसमें पीछे आग की लपटें को देख उसने पास में ही दुकान पर चल रहे समरसेबल पंप से आग बुझाने का प्रयास किया. चालक पंकज ने बताया कि उसमें करीबन 10 लाख रुपए का सरकारी पीजीआई गुवाहाटी का सामान रखा हुआ था. बसरेहर कस्बा इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ उन्होंने दमकल को सूचना दी। लेकिन तब तक ग्रामीण व पुलिस फोर्स की मदद से आग पर काबू पा लिया था.

Advertisements