इटावा: चकरनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में आज अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पांच घरों के तीन छप्पर और घर के सामान जलकर राख हो गए। इस हादसे में एक बकरी जिंदा जल गई। घटना के करीब एक घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
घटना चकरनगर थाना क्षेत्र के पलीघार अड्डा की है। दोपहर करीब डेढ़ बजे जगराम के घर के पीछे रखी बाजरे की कर्बी में अचानक आग लग गई। हवा तेज होने के कारण आग ने पड़ोसी जगराम सिंह, राम सिंह, लाल सिंह, अरविंद्र सिंह और शेर सिंह के घरों में रखे छप्परों को अपनी चपेट में ले लिया।ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई।
आग की ऊंची-ऊंची लपटों को देखकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक तीन छप्पर और घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आग से बगल के एक पक्के मकान में भी दरार आ गई।
ग्रामीणों का कहना है कि पाली अड्डा स्थित फायर स्टेशन मात्र छह किलोमीटर की दूरी पर है। इसके बावजूद गाड़ी को पहुंचने में एक घंटे से ज्यादा का समय लगा गया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की कार्यशैली पर कई सवाल उठाए।