इटावा: सड़क हादसे में बेटे की मौत के बाद मां भी नहीं संभल पाई, सदमे में तोड़ दिया दम

इटावा: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सड़क हादसे में बेटे की मौत के बाद सदमे में उसकी मां ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया. यह हादसा इटावा के सिविल लाइंस क्षेत्र में मैनपुरी फाटक रेलवे ओवरब्रिज के पास हुआ.

Advertisement

गुरुवार रात करीब 11 बजे शिवम नामक युवक घर लौटने के लिए टैक्सी का इंतजार कर रहा था. उसी दौरान एक तेज रफ्तार बेकाबू वाहन ने उसे रौंद दिया. हादसे की सूचना पर मां वंदना श्रीवास्तव और बड़ा भाई शुभम अस्पताल पहुंचे. जब मां ने अपने बेटे का शव देखा, तो उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया, लेकिन फिर भी वह बच नहीं सकीं और अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई.

 

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. शुक्रवार को घर से एक साथ मां और बेटे की अर्थी उठी, जिससे मोहल्ले के लोग भी गमगीन हो गए. मोहल्ले की महिलाएं रो पड़ीं और लोग नम आंखों के साथ उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

शिवम, जो परिवार में सबसे छोटा था, ट्रैवेल एजेंसी चला रहा था. उसके बड़े भाई शुभम की शादी हो चुकी थी और उनका एक बच्चा भी है. मां वंदना को अपने छोटे बेटे से खास लगाव था, और बेटे की मौत का सदमा सहन नहीं कर पाई. परिवार का कहना है कि मां को हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी जान चली गई.

 

इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दुर्घटना के दोषियों की तलाश जारी है.

Advertisements