Uttar Pradesh: इटावा जिले के फ्रेंड्स कालोनी में रहने वाले आशीष यादव ने हाल ही में ग्लोबल मॉडल इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जीएमआई मिस्टर इंडिया 2024 का खिताब जीतकर न केवल इटावा बल्कि पूरे भारत देश का नाम रोशन किया. अब 20 जनवरी 2025 को, वह भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए थाईलैंड में होने वाले एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
आशीष ने इस सफलता को अपने परिवार और देश के लिए गर्व का विषय बताया और कहा कि यह उनके बचपन का सपना था, जिसे वह अब साकार होते देख रहे हैं. उनके अनुसार, जब भी राष्ट्रगान बजता था, तो आंसू निकल आते थे और वह सोचते थे कि कब वह तिरंगा लेकर विदेश जाएंगे. थाईलैंड में उनकी प्रतियोगिता के बाद 22 अन्य देशों में भी उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा.
आशीष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया और कहा कि उनकी परवरिश ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया. उन्होंने यह भी संदेश दिया कि, जो लोग भी इस क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं, उन्हें कड़ी मेहनत करनी चाहिए, क्योंकि मेहनत से ही सफलता मिलती है. उनके इटावा आगमन पर रेलवे स्टेशन पर परिजनों और मित्रों ने उनका भव्य स्वागत किया.