Vayam Bharat

इटावा: डॉ भीमराव अंबेडकर के कारवां और मान्यवर कांशीराम के मिशन को आजाद समाज पार्टी मंजिल तक पहुंचाएगी- सुनील चित्तौड़

इटावा: अतिथि फूड विलेज अपोजिट गंगा बिहार कालोनी सैफई रोड आई टी आई चौराहे पर स्थित पत्रकार वार्ता में आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त किये.

Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सम्मान में जिन लोगों ने अशोभनीय टिप्पणी संसद में की है ऐसे लोगों को संवैधानिक रूप से सजा दिलाने का काम राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद करेंगे उन्होंने संसद में इस संबंध में साफ संकेत दे दिया है कि जो भी बहुजन महापुरुषों की शान में गुस्ताख़ी करेगा उसे सर्वहारा वर्ग के लोग डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा दिलाए गए वोट रूपी हथियाए से सजा दिलाने का काम करेगा.

सुनील चित्तौड़ ने कहा कि आसपा कांशीराम कहने पर नहीं करने पर विश्वास करती है. आसपा कांशीराम की प्राथमिकता में सबको स्वास्थ्य,शिक्षा ,चिकित्सा फ्री मिले उसकी गारंटी डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान में भी दी गई है. आज जो लोग भी शासन सत्ता में है इन्होंने नफरत और घृणा फैलाने के अलावा कुछ नहीं किया. सुनील चित्तौड़ ने कहा कि, चंद्रशेखर आजाद का जन्म संघर्ष की कोख से हुआ है यह बात सारा भारत जानता है सर्वहारा वर्ग के लोग अपने वोट की कीमत समझने लगे है. अब उनके मान सम्मान अधिकार के विरुद्ध कोई भी कुठाराघात नहीं कर सकता भारतीय संविधान सर्वहारा वर्ग के लोगों की आन बान शान है इससे खिलवाड़ किसी को भी नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने आसपा कांशीराम की सदस्यता ग्रहण करने वाले बलवीर सिंह जाटव उनके साथ जिन चार दर्जन साथियों को सदस्यता ग्रहण कराई है उनके बारे अवगत कराते हुए कहा कि, ये वो साथी है जिन्होंने बसपा सुप्रीमो मान्यवर कांशीराम को इटावा लोकसभा से सांसद बनवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसके लिए इटावा वासी बधाई के पात्र है.

उन्होंने कहा कि, बहुत जल्द आसपा कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुत जल्द ही संविधान का निरादर करने वाले व देश के अन्दर घृणा फैलाने वाली सांप्रदायिकता वादी शक्तियों के विरुद्ध तथा उन्हें सत्ता से हटाने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगी. बहुजन समाज के मिशनरी साथी रहे बलबीर सिंह जाटव ने कहा कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने हमारे और हमारे साथियों के प्रति जो स्नेह विश्वास दर्शाया है उस कसौटी पर हम और हमारे साथी खरा उतरेंगे. प्रेस वार्ता में बलवीर सिंह जाटव ,रामगोपाल मानव ,राजू अंसारी , डॉ रविंद्र सिंह बघेल संजय कुशवाह अभिषेक आजाद,विनय यादव ,हर्ष चौधरी ,प्रशांत गौतम ,मोहित गौतम ,सुमित चौधरी आदि की उल्लेखनीय रही.

चार दर्जन लोगों ने थामा आजाद समाज पार्टी का दामन

इटावा आजाद समाज पार्टी कांशीराम का दामन चार दर्जन प्रमुख लोगों ने बलवीर सिंह जाटव के साथ थामा दामन उनमें लालसिंह जाटव, प्रीतम सिंह जाटव, ऋषि कपूर जाटव,धर्मवीर दिवाकर, अजयवीर सिंह कठेरिया ,गौतम दिवाकर , पंकज शाक्य ,सतीश दिवाकर, देशराम कमल कोरी ,रामबिहारी कमल ,राजकुमार कठेरिया, हरिशचंद्र गौतम, कप्तान सिंह जाटव ,कमलेश ,गोविंद जाटव ,खुशहाली कठेरिया के आदि के नाम प्रमुख है.

Advertisements