इटावा: आगामी गणेश चतुर्थी त्योहार और प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए, इटावा के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) शुभ्रांत कुमार शुक्ल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के साथ उन्होंने थाना फ्रेंड्स कॉलोनी और थाना इकदिल के क्षेत्रों में पैदल मार्च किया.
अधिकारियों ने उन सभी प्रमुख स्थलों का दौरा किया, जहाँ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है. उन्होंने वहाँ की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन की समीक्षा की. इस दौरान, डीएम और एसएसपी ने आम जनता से भी बातचीत की और उनसे सुरक्षा नियमों का पालन करने, किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.
इस निरीक्षण के दौरान, वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित विभाग के लोगों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अभयनाथ त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर सहित पुलिस और प्रशासनिक विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. इस तरह की तैयारियों से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके.