Vayam Bharat

इटावा : भारतीय किसान यूनियन का खंड विकास कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन, जानें क्या है उनकी मांगे

जसवंतनगर/इटावा : भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विकास खंड कार्यालय के बाहर बड़ा धरना प्रदर्शन किया और खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग के नाम एडीओ पंचायत देवेंद्र पाल सिंह को 6 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। इस धरने में लगभग ढाई दर्जन किसानों ने भाग लिया. किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे विशेष धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी मांगें जायज हैं और उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि उनकी मांगें इस प्रकार हैं: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना में आवास विहीन पात्र लाभार्थियों को ही आवास की सुविधा प्रदान की जाए तथा गलत तरीके से अपात्रों को आवास दिए जाने की जांच कर उन्हें निरस्त किया जाए।

Advertisement

विभिन्न पेंशन योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन में घूसखोरी का जिक्र करते हुए उस पर तत्काल रोक लगाई जाने की मांग की। आवारा गोवंश के स्वच्छंद विचरण पर रोक लगाने तथा उन्हें गौशालाओं में भेजे जाने की मांग की गई। सर्दी से बचने के लिए रेन बसेरा एवं अलाव की व्यवस्था भी अति शीघ्र की जाए। मनरेगा में हो रहे कार्यों में हो रहा भ्रष्टाचार रोका जाए तथा चल रहे कार्यों पर निगरानी रखी जाए ताकि कार्य मानक के अनुसार हो सके। ग्रामीण किसानों को पुत्री की शादी में जो धनराशि शासन द्वारा प्रदत्त की जाती है उसमें हो रही दलाली को रोका जाए ताकि पुत्री के विवाह के लिए मिलने वाली राशि दलाल न लूट सके।इस अवसर पर वीडियो पंचायत का भी आयोजन किया गया, जिसमें किसानों ने अपनी समस्याओं और मांगों के बारे में चर्चा की।

Advertisements