इटावा: जिले की चौबिया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की योजना बना रहे दो शातिर अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मिलकिया तिराहे के पास चितभवन रोड पर उस वक्त की गई, जब दोनों आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक ग्राम आडरपुर की ओर से मोटरसाइकिल पर आकर सुनसान इलाके में लूट की योजना बना रहे हैं।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विपिन मलिक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें उपनिरीक्षक यशवीर सिंह तोमर, सुबोध कुमार सहाय, अंकित पटेल, कांस्टेबल डेविड चौहान, रवि पवार और अमरदीप शामिल थे। टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान दीप सिंह उर्फ दीपू (32 वर्ष) पुत्र मेहरबान सिंह, निवासी नगला धौकल, थाना चौबिया और विवेक (31 वर्ष) पुत्र फूल सिंह, निवासी ग्राम रुन्द, थाना भरथना के रूप में हुई है।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
तलाशी के दौरान इनके पास से दो अवैध तमंचे (315 बोर), चार जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल (UP 75 AU 9123) बरामद की गई है। मोटरसाइकिल को एमवी एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, दीप सिंह उर्फ दीपू एक दर्दनाक आपराधिक इतिहास वाला अपराधी है। उसके खिलाफ लूट, हत्या और हत्या के प्रयास जैसे कई गंभीर मामले थाना बसरेहर, भरथना और चौबिया में दर्ज हैं। वर्ष 2017 में वह हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा भी पा चुका है।
इस पूरे मामले में चौबिया थाने में मुकदमा संख्या 112/2025, धारा 313 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर इनके अपराध नेटवर्क और अन्य साथियों की जानकारी जुटा रही है। इस गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का कहना है कि इससे क्षेत्र में संभावित लूटपाट की घटनाओं पर रोक लगेगी और अपराधियों में खौफ का माहौल बनेगा।