इटावा: अछल्दा महेवा रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान 50 वर्षीय रघुराज सिंह के रूप में हुई है.घटना उस समय हुई जब रघुराज सिंह एक निमंत्रण के बाद घर लौट रहे थे.
जानकारी के अनुसार, 30 तारीख को शाम करीब 7 बजे रघुराज सिंह अपनी बाइक से महेवा बस्ती के पास जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.हादसे में गंभीर रूप से घायल रघुराज सिंह को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया.
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार के दौरान बीते गुरुवार रात रघुराज सिंह ने दम तोड़ दिया.मृतक के बेटे कुलदीप ने बताया कि उनके पिता अजीतमल से इटावा महेवा गांव में निमंत्रण में आए हुए थे और घर लौटते समय यह हादसा हुआ.
बकेवर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.यह हादसा सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है.