इटावा: भाजपा सरकार देश को नुकसान पहुंचा रही, जनता सिखाएगी सबक: सांसद आदित्य यादव

इटावा: समाजवादी पार्टी (सपा) के बदायूं सांसद आदित्य यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है, उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपनी नीतियों और कार्यशैली से देश को गंभीर नुकसान पहुंचा रही है, यह बयान उन्होंने इटावा के जसवंतनगर में हाईवे पर नवनिर्मित उत्सव गार्डन के उद्घाटन समारोह के दौरान दिया.

Advertisement

इस अवसर पर सपा के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे, सांसद ने उद्घाटन समारोह में विधिवत पूजा-अर्चना और फीता काटकर प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया, उत्सव गार्डन के मालिक ओम प्रकाश यादव और सपा नेता उदयभान सिंह यादव ने सांसद आदित्य यादव का माल्यार्पण और बुके भेंटकर भव्य स्वागत किया, इस दौरान सांसद ने उपस्थित जनसमूह और सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार विकास के मुद्दों पर पूरी तरह विफल रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि, सरकार देश में नफरत और विभाजन की राजनीति को बढ़ावा दे रही है, साथ ही संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रही है, सांसद ने कहा, “भाजपा की नीतियां और नियत जनता के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुकी हैं. देश की जनता अब इनके झूठे वादों और भ्रामक प्रचार को समझ चुकी है. आगामी चुनावों में जनता इन्हें करारा जवाब देगी और सबक सिखाएगी.”सांसद ने अपने संबोधन में यह भी जोड़ा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से जनता के हितों और सामाजिक सौहार्द के लिए काम करती रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता के बीच जाने और सपा के विकासवादी दृष्टिकोण को प्रचारित करने का आह्वान किया.

इस समारोह में स्थानीय लोगों ने भी सांसद के विचारों का समर्थन करते हुए उनके बयानों पर तालियां बजाईं।देर शाम को सपा के महासचिव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव भी उत्सव गार्डन पहुंचे, उन्होंने प्रतिष्ठान मालिक को बधाई दी और उनके इस नए उद्यम की सफलता की कामना की, शिवपाल सिंह यादव ने भी इस अवसर पर संक्षिप्त रूप से लोगों को संबोधित किया और सपा की एकता पर जोर दिया.

Advertisements