इटावा: इटावा में चार दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता हुए एक राजमिस्त्री का शव आज सुबह एक तालाब के पास झाड़ियों से बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच में जुट गई है.शुरुआती तौर पर पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बढ़पुरा नगला अजीत निवासी 32 वर्षीय सुखवीर पुत्र दीन बंधू के रूप में हुई है. सुखवीर पेशे से राजमिस्त्री था. परिजनों ने बताया कि सुखवीर 27 जुलाई की सुबह अपने घर से बाहर गया था और उसके बाद से वापस नहीं लौटा. परिजनों ने बुधवार को स्थानीय थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
गुरुवार सुबह गांव के कुछ लोग जब तालाब के पास से गुजर रहे थे, तो उन्हें तेज दुर्गंध महसूस हुई। करीब जाकर देखने पर उन्होंने झाड़ियों में एक शव को पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त सुखवीर के रूप में की और तत्काल उसके परिजनों को इसकी सूचना दी.
शव मिलने की खबर सुनते ही सुखवीर के परिवार में कोहराम मच गया.परिजन मौके पर पहुंचे और शव को देखकर बिलख-बिलख कर रोने लगे। मृतक के बड़े भाई रणवीर सिंह ने गहरे दुख के साथ बताया कि सुखवीर सिंह का किसी से कोई विवाद नहीं था. उन्होंने कहा कि सुखवीर के एक हाथ में सेप्टिक हो गई थी, जिसके कारण वह कुछ समय से परेशान था.रणवीर सिंह ने यह भी बताया कि दुखद बात यह है कि सुखवीर की पत्नी की मौत दस महीने पहले ही हो गई थी और वह अपने दो छोटे बेटों, आलोक और अनुज, का पालन-पोषण अकेले कर रहा था.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और सुखवीर के अंतिम दिनों की गतिविधियों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या सुखवीर की किसी से कोई रंजिश थी या यह कोई अन्य घटना है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को पकड़ा जाएगा.