इटावा : बेसिक शिक्षा कार्यालय में अचानक से विजिलेंस की टीम के द्वारा पहुंचकर एक बाबू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. यहां वरिष्ठ सहायक पर आरोप लगा कि उन्होंने ₹40000 की रिश्वत ली है.
वरिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते पकड़ा
इटावा में विजिलेंस की टीम शुक्रवार को देर शाम अचानक से बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर पहुंची और रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए वरिष्ठ सहायक को गिरफ्तार कर लिया. बताते चलें कि वरिष्ठ सहायक के खिलाफ कुमार को लेकर विजिलेंस की टीम को सूचना मिली थी.
किसी काम के लिए शिव कुमार रिश्वत की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद बिजनेस की टीम शिक्षा विभाग के कार्यालय में पहुंच गई जहां पर वरिष्ठ सहायक शिवकुमार को ₹40000 की रिश्वत लेते हुए टीम के द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.
वरिष्ठ सहायक को लेकर शिक्षक ने की थी शिकायत
जसवंत नगर के बनबटी इलाके में शिक्षक के पद पर तैनात विनय कुमार त्रिपाठी ने विजिलेंस की टीम को सूचना दी थी कि उनसे किसी काम के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है. शिक्षक विनय कुमार बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में वरिष्ठ सहायक से मुलाकात करते हैं और जैसे ही रिश्वत ली जाती है. वैसे ही बिजनेस की टीम उन्हें गिरफ्तार कर लेती है.
ग्रामीण थाने में लेकर पहुंची टीम
विजिलेंस टीम के वरिष्ठ सहायक शिवकुमार को कार्यालय से गिरफ्तार किए जाने के बाद टीम शहर के सभी थानों को छोड़कर शहर से काफी दूर ग्रामीण इलाके में बने बकेवर थाने में पहुंच गई. जहां पर लगातार वरिष्ठ सहायक से पूछताछ की जा रही है। विजिलेंस टीम के द्वारा की गई कार्रवाई से बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों और बाकी के लोगों में हड़कंप मच गया.