Uttar Pradesh: इटावा में बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों के द्वारा ग्रामीण इलाकों में भंते धम्मविजय यात्रा निकाली जा रही है, जिससे लोगों को बौद्ध धर्म के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा.
बौद्ध भिक्षुओ के द्वारा किया जा रहा जागरूक
इटावा जिले के ग्रामीण इलाकों में बौद्ध समुदाय की तरफ से लोगों को बौद्ध धर्म के प्रति जागरूक करने को लेकर बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा भंते धम्मविजय यात्रा निकाली जा रही है. इसमें भारी संख्या में बहुत समुदाय को मानने वाले लोग शामिल होकर गांव गांव पहुंच रहे हैं. यह यात्रा 10 दिवसीय यात्रा है और यात्रा को निकलते हुए आज नौवां दिन है। इस यात्रा के तहत चकरनगर के तमाम ग्रामीण इलाकों में बौद्ध भिक्षु पहुंचे. जहां पर ग्रामीणों ने उनके ऊपर फूलों की बारिश करते हुए उनका जोरदार स्वागत किया. यात्रा के दौरान भंते डॉ हरेंद्र दोहरे ने बौद्ध धर्म के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि बौद्ध धर्म में किसी भी तरीके की कोई भी जाती नहीं होती है और ना ही छुआछात होता है. हम सभी को एक समान मानते हैं और सभी का एक समान सम्मान भी करते हैं.
इस यात्रा का मकसद है कि, लोगों को बौद्ध धर्म की खूबियों के बारे में जागरूक करना.