इटावा: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस, ट्रक से जा भिड़ी, दो दर्जन यात्री घायल, दो की मौके पर मौत

 

Advertisement

इटावा: आज सोमवार सुबह करीब 6 बजे प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें 21 श्रद्धालु घायल हो गए वही दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

पूरी घटना इटावा जनपद के भरथना पुल के ऊपर की है जब प्रयागराज से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस दुर्घटना का शिकार हो गई. जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु प्रयागराज से स्नान कर नोएडा वापस लौट रहे थे. तभी बस को पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बस मौके पर ही पलट गई. जिसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए और कुछ की मौतें भी हो गई घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें उपचार के लिए इटावा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस ने मोर्चा संभाला और पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी. वही ट्रक चालक की तलाश की जा रही है घटना ने श्रद्धालु और उनके परिवारों को मानो झकझोर कर रख दिया है जिससे श्रद्धालु सदमे में है प्रशासन ने उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.

Advertisements