इटावा: सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने का मामला, तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

जसवंतनगर: सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर एक महिला की प्रतिष्ठा धूमिल करने का मामला सामने आया है. बलरई थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामज़द आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि सनोज कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी इसवपुर बरालोकपुर थाना चौबिया, जिला इटावा ने अपने दो साथियों गणेश पुत्र राम सूजन निवासी बंसी थाना अछल्दा, जिला औरैया तथा प्रदीप कुमार पुत्र शिवदयाल निवासी जैतापुर थाना डेरा मंगलपुर, जिला कानपुर देहात की मदद से उसकी शादी से पहले की अश्लील तस्वीरें वायरल कर दीं.

आरोप है कि इन तस्वीरों को फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए पीड़िता के पति और ससुराल वालों तक पहुंचाया गया, जिससे महिला की सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरी ठेस पहुँची. इतना ही नहीं, महिला को लगातार जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. इस घटना से पीड़िता और उसका परिवार मानसिक आघात में है. पीड़िता की शिकायत पर बलरई पुलिस ने मुकदमा संख्या 43/25 दर्ज कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 61(2)/351(3) भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

प्रभारी निरीक्षक दिवाकर सरोज ने बताया कि मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि साइबर अपराध और महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisements
Advertisement