इटावा: बकेवर थाना क्षेत्र के हरराजपुर गांव में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक घटना ने सबको हिला कर रख दिया. बेटे के मुंडन संस्कार के दिन ही एक दंपत्ति ने आत्महत्या कर ली. इस घटना ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है.
घटना का विवरण:
हरराजपुर गांव में विशाल बाथम (23 वर्ष) अपनी पत्नी रोशनी (25 वर्ष) और 4 महीने के बेटे श्रेयांश के साथ रहता था. शुक्रवार की सुबह, रोशनी ने अपने घर के अंदर साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उस समय विशाल दूध लेने के लिए अपनी मां के घर गया था. जब वह लौटकर आया, तो उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया.
दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर, उसने रोशनी का शव फंदे से लटका हुआ पाया. इस घटना से विशाल सदमे में आ गया. उसने तुरंत अपने ससुराल और परिजनों को घटना की जानकारी दी. कुछ देर बाद, विशाल ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
रोशनी की शादी 3 साल पहले विशाल के बड़े भाई राहुल से हुई थी. राहुल ट्रक ड्राइवर है, और अक्सर घर से बाहर रहता था. इसी बीच, विशाल और रोशनी के बीच प्रेम संबंध बन गए. एक साल पहले, विशाल और रोशनी ने शादी कर ली, और विशाल अपने घर से लगभग 200 मीटर दूर किराए के मकान में रहने लगा.
घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. दोनों शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की.
परिजन का बयान:
रोशनी के पिता दीनदयाल ने बताया कि उन्हें सुबह 11 बजे विशाल का फोन आया था, जिसमें उसने रोशनी के आत्महत्या करने की जानकारी दी. उन्होंने विशाल से कहा कि जब तक वे मौके पर नहीं पहुंच जाते, तब तक अंतिम संस्कार न किया जाए. दीनदयाल ने यह भी बताया कि 3 साल पहले रोशनी की शादी विशाल के बड़े भाई राहुल से हुई थी, लेकिन एक साल पहले वह विशाल के साथ रहने लगी थी.
पुलिस का बयान:
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दंपती की आत्महत्या की सूचना मिलने पर थाना पुलिस, सीओ और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की गई है. मामले की जांच की जा रही है.
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. पड़ोसियों ने बताया कि विशाल और रोशनी के बीच अक्सर झगड़े होते थे. लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि यह झगड़ा इतना गंभीर रूप ले लेगा.