इटावा: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मंगलवार देर शाम सहसों थाना क्षेत्र के लखना-सिंडौस मार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने डीसीएम और उसके चालक का अपहरण कर लिया.
बछेडी निवासी चालक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि वह भिंड से डीसीएम लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान सहसों थाना के अपना डाबा के पास छह-सात बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया. बदमाशों ने डीसीएम को विठौली थाना क्षेत्र के कतरौली गांव में छोड़ दिया और चालक को आंखों में पट्टी बांधकर मोटरसाइकिल से चंबल नदी के किनारे जंगल में ले गए.
चालक ने बदमाशों की चुंगल से भागकर बचाई जान
पीड़ित चालक के ने बताया कि बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और चंबल में डुबोकर जान से मारने की धमकी दी. किसी तरह मौका पाकर वह वहां से भागने में सफल रहे और भरेह थाना क्षेत्र के हरपुरा गांव के प्रधान महिपाल सिंह निषाद के घर शरण ली। प्रधान ने चालक को सुरक्षित रखा और परिजनों को सूचित किया.
पीड़ित की पत्नी ने एसएसपी से की शिकायत
बुधवार को चालक की पत्नी रेनू देवी ने एसएसपी संजय वर्मा को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सहसों थाना प्रभारी निरीक्षक राम प्रकाश सिंह के ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि, यह मामला पैसों के लेन-देन के विवाद से जुड़ा हो सकता है। पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.