यमुना नदी में एक मगरमच्छ दिखाई देने के बाद लोग दहशत में आ गए. लोगों ने मगरमच्छ दिखाई देने के बाद पकड़नेहैं. लिए प्रशासन से मांग की और कहा कि अगर सही समय पर नहीं पकड़ा गया तो बड़ा नुकसान हो सकता है.
यमुना नदी के किनारे पर दिखा मगरमच्छ
इटावा में यमुना नदी में मगरमच्छ देखे जाने के बाद लोग काफी दहशत में आ गए. अब लोग यमुना नदी के किनारे पर नहीं जा रहे हैं बताते चलें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना नदी के किनारे पर रहने वाले लोगों में उस समय दहशत का माहौल देखने को मिला.
जब नदी के किनारे पर एक मगरमच्छ तैरता हुआ दिखाई दिया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने यह पूरा नजारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया. मगरमच्छ दिखाई देने के बाद लोग काफी दहशत में है और वन विभाग से इसको पकड़ने की मांग कर रहे.
लोगों में दिखा दहशत का माहौल
राजेंद्र दीक्षित ने बताया कि वह रोजाना यहां पर टहलने के लिए आते हैं. कुछ दिनों से दिखाई दे रहा है कि यहां एक मगरमच्छ से आता है और काफी देर तक ठहरता भी है. हम लोगों को डर यह है कि कई लोग यमुना नदी के किनारे पर जाते हैं कहीं उनके ऊपर मगरमच्छ हम लाना कर दे.
लोगों के द्वारा एक वीडियो भी बनाया गया है जिसमें देखा गया है कि एक मगरमच्छ से यमुना नदी के किनारे पर आराम फरमा रहा है. वहीं लोगों का कहना है कि सही समय पर इसको नहीं पकड़ा गया तो यह बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है.