Left Banner
Right Banner

इटावा: घर से नुमाइश देखने निकले युवक का ग्वालियर बाईपास पर मिला शव…

इटावा: घर से नुमाइश देखने निकले युवक का ग्वालियर बाईपास पर शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
नगर के मोहल्ला खेड़ापति के रहने वाले तहसीलदार के 35 वर्षीय बेटा शुक्रवार शाम घर से नुमाइश देखने की कहकर घर से निकला था. और देर रात तक घर ना लौटने पर परिजनों ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन जानकारी नहीं हो सकने पर परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए. शनिवार सुबह उसका शव ग्वालियर बाईपास के सुनवारा गांव से कुछ दूर सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. उसके सिर पर घाव होने पर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बढ़पुरा पुलिस को दी.

सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराई तो युवक की पहचान मनोज राजपूत के रूप में हुई. म्रतक के पिता तहसीलदार द्वारा बेटे की हत्या कर शव फैंकने का आरोप लगाया गया है. म्रतक युवक की शादी 14 वर्ष पूर्व दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव झपटियापुरवा की रहने वाली मधु के साथ हुई थी. म्रतक से दो पुत्र माइकल(13), गणेश(8) हैं. युवक पत्नी मधु व दो बेटों समेत परिवारीजनों को रोते बिलखते छोड़ गया.

Advertisements
Advertisement