Uttar Pradesh: इटावा के एक गांव में फांसी के फंदे पर एक महिला का शव झूलता मिलने के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया.
संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला महिला का शव
इटावा में एक परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया जब एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर शव झूलता हुआ पाया गया. घटना की जानकारी महिला के मायके वालों को हुई तो उन्होंने ससुराल वालों पर आरोप लगाया. बताते चलें कि मामला चकर नगर का थाना नगला कढ़ोरी इलाके की है. यहां रहने वाली ज्योति नाम की महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर शव झूलता हुआ पाया गया था. परिवार के सदस्य ने महिला को फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देखा तो तुरंत उसे उतार कर जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी जब मायके के पक्ष के लोगों हुई तो उन्होंने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया.
बताया गया कि, महिला एटा की रहने वाली थी वहीं महिला के पिता ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, अतिरिक्त दहेज को लेकर मेरी बेटी की हत्या की गई है. वहीं पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है.