इटावा: शादी का झांसा देकर विकलांग युवती से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाला इंस्टाग्राम दोस्त गिरफ्तार

इटावा :  सिविल लाइन पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसने पहले इंस्टाग्राम पर एक विकलांग युवती से दोस्ती की, फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसका आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी.यह घटना समाज में ऑनलाइन दोस्ती और उसके भयावह परिणामों को लेकर एक गंभीर चेतावनी के रूप में सामने आई है.

Advertisement

 

 

जानकारी के अनुसार, यह सनसनीखेज मामला इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र का है, जहाँ एक विकलांग युवती को इंस्टाग्राम के माध्यम से धोखाधड़ी और यौन शोषण का शिकार बनाया गया.आरोपी की पहचान आनंद चौधरी पुत्र अरविंद, निवासी ग्राम ककवारा, थाना तोड़ी फतेहपुर, जिला झांसी के रूप में हुई है.

 

पुलिस के अनुसार, आनंद चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस युवती से संपर्क साधा.शुरुआत में दोनों के बीच सामान्य बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे गहरी दोस्ती में बदल गई. आरोपी ने युवती को अपने जाल में फंसाने के लिए उसे शादी के झूठे सपने दिखाए और उससे भावनात्मक संबंध स्थापित किए.शादी के झूठे वादों पर विश्वास करके, युवती आरोपी के बहकावे में आ गई, जिसके बाद आरोपी आनंद चौधरी ने कथित तौर पर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए.

इस दौरान, आरोपी ने अपनी आपराधिक मंशा को अंजाम देते हुए, युवती के कुछ अश्लील वीडियो भी बना लिए.इन वीडियो का इस्तेमाल उसने युवती को ब्लैकमेल करने के लिए किया जब युवती को आरोपी की असलियत का पता चला और उसने उससे दूरी बनाने की कोशिश की, तो आनंद चौधरी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया.उसने पीड़िता को चेतावनी दी कि यदि वह उसकी बात नहीं मानेगी तो वह उसके अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा, जिससे उसकी बदनामी होगी.

 

कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी
पीड़िता, जो अपनी शारीरिक अक्षमता के बावजूद इस मानसिक और भावनात्मक आघात से जूझ रही थी, ने हिम्मत दिखाते हुए 14 मई, 2025 को फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में आरोपी आनंद चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.पुलिस ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लिया और आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया.

 

इस संवेदनशील मामले की जांच सिविल लाइन थाना के अपराध निरीक्षक राजा दुबे को सौंपी गई. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और विभिन्न स्रोतों से जानकारी जुटाना शुरू किया. सोमवार को पुलिस को मुखबिरों से सटीक सूचना मिली कि आरोपी आनंद चौधरी इटावा में नुमाइश चौराहा के पास मौजूद है.सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और घेराबंदी कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

 

सिविल लाइन थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी आनंद चौधरी को गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

Advertisements