Vayam Bharat

इटावा : जेल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम-एसएसपी, कैदियों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

इटावा : केंद्रीय कारागार का निरीक्षण करने के लिए डीएम-एसएसपी जेल में पहुंच गए जहां पर उनके द्वारा जेल में बंद कैदियों से मुलाकात की गई तो वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया।

Advertisement

इटावा जिले में सरकारी संस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा समय-समय पर निरीक्षण करते रहते हैं और कमियां मिलने पर उन कमियों को दूर करने का आदेश भी देते हैं। ऐसा ही कुछ बुधवार को देखने को मिला है जब जिला अधिकारी अवनीश कुमार राय और एसएसपी संजय कुमार वर्मा केंद्रीय जिला कारागार का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।

जहां पर उनके द्वारा कैदियों के रहने की व्यवस्था को गंभीरता से चेक किया गया। कैदियों के लिए खाना तैयार होने वाले भोजनालय कक्ष को देखा गया।चिकित्सा की व्यवस्थाओं को चेक किया गया। वहीं केंद्रीय जिला कारागार में साफ सफाई की व्यवस्थाओं को भी देखा गया। इस दौरान अधिकारियों के द्वारा आदेश दिए गए कि कैदियों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। अगर किसी भी तरीके की लापरवाही बढ़ती जाएगी तो कार्रवाई भी जरूर की जाएगी।

Advertisements